फनी जोक्स : एक रात पति बेड पर जाकर पत्नी से लिपटकर बोला – आज फिर से तुम्हे प्यार करने का मन हो रहा है..पत्नी -रहने दीजिये
विज्ञान ने हंसने मुस्कुराने को बेस्ट मेडिसिन का दर्जा दिया गया है और कहा जाता है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और इसीलिए हमे अपने दैनिक जीवन में हंसने मुस्कुराने के लिए कुछ समय जरुर निकालना चाहिए क्योंकि इससे हमारा स्वास्थ अच्छा रहता है और काम करने में स्फूर्ति आती है और यदि आप भी अपनी जिंदगी के फुल मजे लेना चाहते हैं और खुद को डिप्रेशन नाम की चीज से दूर रखना चाहते हैं जोक्स सबसे बढ़िया चीज होते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन मजेदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.
पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं
समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता, फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है..!
शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही करते है।
स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं
और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।
प्रीति – मैंने तुमसे शादी करके बहुत गलत किया।
पप्पू- क्यों ?
प्रीती- मुझे ऐसा पति चाहिए था जो मुझसे बस प्यारी प्यारी बातें करे…
मुझसे मजाक भी करे… रात को रोमांटिक गाने भी सुनाये…
पप्पू- ओये तो फिर तुम्हें शादी की क्या जरूरत एक रेडियो ले लेती !!!
पप्पू-पापा आप जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा- वों क्यों ? पप्पू- पापा आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
पापा-अच्छा ये तुझे किसने कहा ?
पप्पू-पापा वो पड़ोस में अंकल हैं ना
जब मैं उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो उन्होने बोला देख लेंगे तुझे।
पप्पू भाई बनकर एक मशहूर सेठ को फोन लगाया
पप्पू-ओ सेठ सुन, जल्दी से 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो
सेठ- भाया आप बोल कौन रहे हो
पप्पू- सेठ मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं
सेठ-अच्छा तो तुम्हारी बहन का नाम एरिया है क्या ?
सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत – हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत – अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं
ही तो जीतती हूं।
बेटा – पापा भूकंप आया।
पापा – अरे कहां आया?
बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिला गया।
पापा – कितनी तीव्रता का था?
बेटा – 5.3 का।
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है।
संता – इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
बंता – जानते हो कल रात की आंधी में एक
टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
संता – तो इसमें क्या हुआ?
बंता – सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी
का इंतजार करूं…
पप्पू – तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है।
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है?
पप्पू – नहीं…
भिखारी – फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह
बुरा काम है।
संता- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है,
बंता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है
संता- ऐसा क्यों
बंता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना।
लड़का घर में खुशी से उछल रहा था.. पापा- क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा- बस पूछो मत पापा
पापा बता- क्या किया है इस बार।
बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है। फिर क्या होना था…
बेटे की जूते चप्पल से हुई पिटाई
पप्पू ने पिंकी का हाथ पकड़कर बोला
पप्पू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो पिंकी।
पिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है।
पप्पू- अच्छा तो अब मैं ये सोने की चेन किसको दूं?
तभी पिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या