बॉलीवुड के इस खूंखार एक्टर की वाइफ है ‘राजकुमारी’, दिखने में कईं दिग्गज अभिनेत्रियों को देती है ये मात
हिंदी सिनेमा जगत में जितना महत्वपूर्ण किरदार हीरो का होता है उतना ही जरूरी विलेन का किरदार भी होता है. अगर दर्शक हीरो की एंट्री का इंतजार करते हैं तो वह केवल विलेन के कारण. हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक कहीं खलनायक रह चुके हैं इस लिस्ट में डैनी डेंजोंगपा का नाम भी शुमार है. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में कईं दमदार मूवीस में विलेन का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यही कारण है कि हिंदी सिनेमा जगत से दूर होने के बाद भी डैनी की पापुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं आई है.
जानकारी के लिए बता दें बेनी ने सबसे पहले तेलुगू और तमिल फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनके करियर को सही पहचान हिंदी सिनेमा जगत से मिली है. उन्होंने अपनी खलनायकी की से लाखों दर्शकों का दिल जीत अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया था. लेकिन अगर डैनी की असल जिंदगी की बात की जाए तो असल जिंदगी में उनका स्वभाव काफी ज्यादा शांत है और उनकी पत्नी का स्वभाव भी उनके जैसा ही है और यही कारण है कि इतने बड़े कलाकार की बीवी होने के बाद भी इनकी पत्नी को लाइमलाइट से दूरियां बनाए रखना पसंद है.
गौरतलब है कि डैनी ने सिक्किम की राजकुमारी के संग 1990 में विवाह रचाया था इनकी पत्नी का नाम गावा है. गावा देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और क्यूट है अभिनेता की पत्नी को देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. डैनी की पत्नी खूबसूरती के मामले में हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों को मात देती है लेकिन बावजूद इसके उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना काफी ज्यादा पसंद है. उन्हें लाइमलाइट में कम ही देखा जाता है.
हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गजों खलनायक डैनी की पत्नी गावा ने अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखा है और उम्र के इस पड़ाव में भी वह किसी 30 साल की महिला से कम नहीं नजर आती. डैनी और उनकी पत्नी गावा दो बच्चों के के माता पिता बन चुके हैं. जिसमें इनकी बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है और उनके बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा है. गौरतलब है कि डैनी की बेटी बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखाई देती है और वही उनके बेटे अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.
डैनी ने अपनी एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक दमदार फिल्मों में दमदार अभिनय किया. उनकी इन फिल्मों में शेषनाग, घातक, खुदा गबाह, सनम बेवफा जैसी मूवी का नाम शुमार है. अपने 40 साल के एक्टिंग करियर के दौरान हिंदी सिनेमा जगत के इस दिग्गज अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.
इस अभिनेता को आखरी बार 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में देखा गया था.फिल्मों अपने अभिनय के लिए एक्टर को फिल्म फेयर अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है. फिल्मों में इनका विलेन का किरदार दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था.