एक बाइक पर सवार तीन युवक, नंबर प्लेट पर लिखी ऐसी लाइन कि अब खानी पड़ी जेल की हवा
बदलते समय के साथ-साथ युवाओं के रहन-सहन का तरीका भी बदल रहा है. आप सब देख सकते हैं कि बदलती लाइफस्टाइल के साथ युवाओं में गाड़ियों का क्रेज पहले की तुलना में अधिक हो गया है. इन युवाओं में कुछ ऐसे नौजवान मौजूद हैं जो गाड़ी को मॉडिफिकेशन करवा कर कूल डूड बनने की कोशिश करते हैं और वहीं कुछ ऐसे हैं जो गाड़ी पर नंबर प्लेट पर नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग लिखवा कर अपना जलवा बिखेरने की कोशिश करते हैं. ऐसी एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को यूपी पुलिस द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है.
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती है जिन्हे देखने के बाद आप हंसकर लोट-पोट हो जाओगे. इन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें आज हम अपनी भी इस पोस्ट के जरिए आपके लिए लेकर आए हैं. यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के कोरिया जिले की बताई जा रही है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में तीन युवक बाइक पर बिना हेलमेट के सवार होते दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस तस्वीर के वायरल होने की वजह यह नहीं है बल्कि बाइक की नंबर प्लेट पर जो लिखा है उसकी वजह से यह तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने अपनी नंबर प्लेट पर रजिस्टर नंबर की जगह लिखवाया था कि, ‘बोल देना पाल साहब आए थे.’
मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूँ
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है
‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है ?आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा #बुरानामानोहोलीहै pic.twitter.com/q4ZZFCvrtk
— UP POLICE (@Uppolice) March 16, 2022
गौरतलब है कि इसी के चलते इन लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अपना जलवा बिखेरने के लिए इन्होंने बाइक में लाउड साइलेंसर भी लगवाया हुआ था. ताकि जहां से भी लोगों की हवाई क्लिक निकले लोगों का ध्यान इनकी तरफ आकर्षित हो. जानकारी के लिए बता दे बिना हेलमेट सवारी करने और रजिस्टर नंबर को नंबर प्लेट पर ना लिखवाने के कारण इन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने इनकी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया और शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैं पाल दो पाल का राइडर हूँ. पाल दो पाल की मेरी कहानी है. पाल दो पाल मेरी हस्ती है पाल दो पाल मेरी जवानी है अब पाल साहब को कौन सा गाना डेलिकेट करना चाहेंगे?’ लेकिन इन दिनों यह तीनों युवक सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।@Uppolice pic.twitter.com/hsdpeLQXRr
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) March 15, 2022
जानकारी के लिए बता दें यूपी पुलिस के अलावा इन तस्वीरों को आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने कैप्शन भी काफी मजाकिया लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, ‘आज ही नजर एक बाइक पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था बोल देना पाल साहब आए थे. अब पाल साहब को क्या पता था कि वह आए तो है पर जा नहीं पाएंगे. उनके लिए तो यह वही बात हो गई राह में चलते चलते यूं ही मुलाकात हो गई जिसका डर था वही बात हो गई.’ अब यह तीनों युवक यूपी पुलिस की हिरासत में है.