आजकल शादी जैसा अहम फैसला लेने से पहले लड़का और लड़की को एक दूसरे से मिलवाया जा सकता है. ताकि लड़की लड़का एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ ले और बाद में उनके शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी खड़ी ना हो. अगर लड़का लड़की दोनों को एक दूसरे में कोई कमी नजर आए तो शादी ना करने का फैसला पहले ही लिया जा सके. ऐसा ना करने से दोनों के बीच परेशानियां खड़ी हो जाती है जिसके कारण दोनों की शादी शुदा जिंदगी खराब हो जाती है. जानकारी के लिए बता दे ऐसा ही एक मामला अब यूपी के अलीगढ़ से सामने आ रहा है. दरअसल शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद जब दुल्हन की नजर दूल्हे के हाथों पर पड़ी तो दुल्हन को काफी बड़ा झटका लगा. दूल्हे के हाथ की तीन उंगलियां आगे से कटी हुई थी. यह देखते ही दुल्हन ने शादी करने से तुरंत मना कर दिया.
यह पूरी घटना अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव रिसौली की है. जानकारी के लिए बता दें बुलंदशहर से रिसौली गांव में बड़ी ही धूमधाम से बारात आई थी. जहां दूल्हे के घरवालों ने बारातियों का स्वागत किया और अच्छे से भोजन कराया भोजन कराने के बाद शादी की रस्में कराई गई. पहले दूल्हा दुल्हन की जयमाला की रस्म हुई और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. फिर दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरने वाली रसम पूरी कर दी जिसके बाद कन्यादान की रस्म होनी थी. जिसके दौरान दुल्हन को दूल्हे के हाथ पर हल्दी लगाने थी. इसी दौरान दुल्हन की नजर दूल्हे की उंगलियों पर पड़ी.
बता दे दूल्हे के सीधे हाथ की तीन उंगलियां आगे से कटी हुई थी यह देखते ही दुल्हन ने इस लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया. दुल्हन का कहना है कि दूल्हे के परिवार वालों ने उनको धोखे में रखा. वही दूल्हे के घरवालों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पहले ही दुल्हन के परिवार वालों को सभी जानकारी दे दी थी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई और शादी के बीच में हंगामा शुरू हो गया. जैसे ही हंगामा होने की सूचना छर्रा पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंच गई.
गौरतलब है कि गांव के सरपंच और प्रधान की मौजूदगी दुल्हन और दूल्हा पक्ष के बीच समझौता कराया गया. इस समझौते में दूल्हा पक्ष वालों ने दुल्हन पक्ष वालों को ₹12000 वापस किए. वहां के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया था और दोनों पक्षों में से किसी देवी कोई लिखित शिकायत नहीं दी. यही कारण है कि आजकल शादी करने से पहले लड़का और लड़की की मुलाकात कराई जाती है. ताकि लड़का और लड़की एक दूसरे को अच्छे से समझे और उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी ना आए. जिससे वह खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर सकें.