Site icon NamanBharat

5 वर्षीय बच्ची को सांप गर्दन में डाल कर खेलना पड़ा भारी, अचानक से काटने पर गई जान

कई बार रोमांच के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चल जाते है जिसका अंत खतरनाक भी हो सकता है. ऐसा ही एक दुखद घटना सामने आया है रूस में. दरअसल रूस के एक जू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो हमें काफ़ी कुछ सीखा सकता है. दरअसल रूस के इस जू में बहुत सारे शिकारी जानवरों को पालतू बनाया गया है. यह एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया एक ऐसा जू है, जहाँ लोग समय बिताते है और जानवरों को करीब से जानते और समझते है. हर रोज़ यहाँ ढेरों लोग आते हैं और उन जानवरों के साथ खेलते हैं. इसका नाम Butterflies Park petting zoo है. यहां कई तरह के जंगली और जहरीले जानवर भी रखे गए है.

वहीं यहाँ की रहने वाली एक लड़की इस जू में गई थी. इस लड़की का नाम विक्टोरिया बताया जा रहा है. ख़बरों के अनुसार वह एक जहरीले सांप के तरफ आकर्षित होते हुए उसके पास चली गई. वे पहले उससे हाथ में पकड़ कर खेलने लगी फिर उसके और करीब आ गई. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, विक्टोरिया ने rufous beaked सांप को अपने गर्दन में लपेट लिया और खेलने लगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. परंतु इस बीच तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब  उस सांप ने लड़की को चेहरे पर काट लिया. जिसके बाद तेज़ी से ज़हर फैलने से उसकी मृत्यु तक हो गई.

बता दे कि जब इस बच्ची को सांप ने काटा तो एक स्टाफ मेंबर ने यह देखा और उसने फटाफट  से सांप को दूर किया. गौरतलब है कि इस सांप में ज्यादा जहर नहीं होता. यह माइल्ड जहर वाला सांप था. साथ ही यह प्रजाति पूर्वी अफ्रीका में पाई जाती है. बाद में बच्ची को जल्दी जल्दी अस्पताल ले जाया गया जहां शरीर में जहर फैलने से उसकी जान चली गई. हालांकि जू के स्टाफ मेंबर्स ने बताया कि पहले किसी सांप ने ऐसे किसी पर अटैक नहीं किया है और यह ऐसा पहला मामला है.

बहरहाल एक्सपर्ट ऐसा कह रहे हैं कि यह सब बच्ची के पेट में से आ रही महक के कारण हुआ होगा क्योंकि विक्टोरिया ने रात को ही चिकन खाया था. सांपों को किसी की सुगंध बहुत जल्दी आती है. सांपों के एक्सपर्ट Ekaterina Uvarova ने बताया कि यह सुगंध भी अटैक करने का एक कारण हो सकती है. विशेषज्ञ ने आगे कहा कि कई बार सांपों को भी स्ट्रेस हो जाता है इसके कारण भी वो अटैक कर सकते हैं. वजह चाहे जो भी हो मगर इससे एक मासूम की जान चली गई और इससे परिवार में सिर्फ शोक है. यह हादसा टाला जा सकता था अगर जहरीले जानवरों से दूर रहा जाए और जू में कड़े प्रावधान बनाए जाएं.

 

Exit mobile version