अनोखी प्रेम कहानी: इधर पत्नी को हुआ दूसरे मर्द से प्यार, तो उधर पति ने करवा दी उसकी प्रेमी से शादी
कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिन पर विश्वास करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही किस्सा कानपुर से सामने आया है जहां पर एक पति द्वारा ही अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी गई है और यह पति-पत्नी 6 महीने पहले ही विवाह के बंधन में बंधे थे. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में झगड़े होने शुरू हो गए. यह मामला जब आशा ज्योति केंद्र पहुंचा तो वहां के अधिकारी ने पति की सहमति से पत्नी का विवाह उसके प्रेमी संग रचा दिया.
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि यह मामला खुद आशा ज्योति केंद्र की उच्च अधिकारी निधि द्वारा बताया गया है. कुछ ही समय पहले पंकज नाम का सख्स भौति प्रतापपुर की रहने वाली कोमल संग विवाह के बंधन में बंधा था. लेकिन इनके इस रिश्ते में ज्यादातर इनकी अनबन होती रहती. इन दोनों की अनुभव इसका कारण यह था कि पत्नी अपने पति से प्रेम नहीं करती थी दरअसल वह मुरली पुर निवासी पिंटू से प्रेम करती थी और उसी के साथ शादी करना चाहती थी. जानकारी के लिए बता दें कोमल ने इस बात का खुलासा खुद किया है. जब आशा मुक्ति केंद्र की अधिकारी ने कोमल से पति-पत्नी में हो रहे झगड़ों का कारण पूछा तो ज्योति ने उन्हें बताया कि वह पहले से ही पिंटू से प्यार करती थी लेकिन उनके घर वालों ने जबरदस्ती उनकी शादी पंकज के साथ करा दी जिस कारण उन दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं. और उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पंकज से शादी करने के लिए मना कर दिया था तो उनके घर वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनकी शादी पंकज के साथ करा दी जबकि वह पिंटू के साथ विवाह रचाना आना चाहती थी.
गौरतलब है कि कोमल किया है बात सुनने के बाद आशा मुक्ति केंद्र के अधिकारी ने कोमल के परिजनों और पंकज के परिजनों के बीच एक पंचायत करवाई जिसमें सबकी सहमति से कोमल का विवाह उसके प्रेमी पिंटू संग करवा दिया और उनके इस विवाह से उनके पति पंकज को भी कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि पंकज का मानना था कि जिस रिश्ते में वह और उसकी पत्नी खुश नहीं है उस रिश्ते का होने का कोई फायदा नहीं अगर उसकी पत्नी पिंटू से प्रेम करती है और वह उसके साथ खुश रहना चाहती है तो मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है.
सभी परिजनों की सहमति के बाद पिंटू और कोमल का विवाह आशा मुक्ति केंद्र में ही करवा दिया गया. जिसके बाद कोमल के पति ने कहा कि हमारे रिश्ते में प्रेम नहीं था इसलिए इस रिश्ते का खत्म होना ही ठीक था अब मेरी पत्नी कोमल कम से कम अपने प्रेमी पिंटू के साथ खुश तो रहेगी. पंकज की इन बातों को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए और आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि पिंटू ने ही कोमल क्यों अपने परिजनों को इस शादी के लिए मनाया था. क्योंकि वह बस अपनी पत्नी कोमल को खुश देखना चाहते थे चाहे वह उनके साथ में हो कर किसी और के साथ हो इसलिए उन्होंने अपने पति की खुशी के लिए उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी.