Site icon NamanBharat

6 साल से गर्दन में टायर फंसा होने के चलते पीड़ा में था मगरमच्छ, इस बहादुर व्यक्ति ने कुछ ऐसे दिलवाई आज़ादी

कई बार कोई व्यक्ति ऐसा काम कर जाता है जिसको सुनने के बाद सभी लोग काफी हैरान हो जाते है. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ के गले में 6 साल से एक मोटरसाइकिल का टायर फंसा हुआ था. हालांकि इस टायर को उसके गले से निकालने में किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. तो काम इतने वर्षों में नहीं हुआ उस काम को सेंट्रल सुलावेसी प्रांत के रहने वाले तिली नाम के व्यक्ति ने कर सभी को हैरान कर दिया है. जी हां तिली की हिम्मत और बहादुरी के चलते 6 साल से मोटरसाइकिल की तैयारी में फंसे इस मगरमच्छ को इस टायर से आजादी मिल गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 13 फीट लंबे इस मगरमच्छ के गले में 2016 से यह टायर फंसा हुआ था. इस मगरमच्छ को इस टायर के साथ सबसे पहले सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में पालू नदी में सबसे पहले देखा गया था.

जानकारी के लिए बता दें तिली नाम के जिस शख्स ने इस मगरमच्छ को इस टायर से आजाद किया है उसका कहना है कि, ‘मैंने खुद इस मगरमच्छ को पकड़ा था. मैंने मगरमच्छ की मदद करने के लिए लोगों से सहायता मांगी लेकिन वह सब लोग काफी डरे हुए थे. इसलिए कोई भी मेरी मदद करने के लिए सामने नहीं आया. मैंने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए चारों तरफ जाल बिछाया और मगरमच्छ को फसाने के लिए चारे के रूप में चिकन और बत्तख का इस्तेमाल किया.’

हालांकि इस दौरान मगरमच्छ दो बार उनके जाल से निकल गया लेकिन तीसरी बार मगरमच्छ उनके जाल में फस गया. इस मगरमच्छ को पकड़ने में तिली को 3 सप्ताह का लंबा समय लग गया.

जानकारी के लिए बता दें तिली मगरमच्छ को पकड़ने के बाद आदि की सहायता से उसके गले में फंसे उस टायर को काट मगरमच्छ को आजाद कर दिया. दरअसल मगरमच्छ के गले में टायर फंसे होने के कारण वहां के स्थानीय लोगों को मगरमच्छ की चिंता होने लगी थी कि जैसे-जैसे इस मगरमच्छ का आकार बढ़ेगा टायर की वजह से मगरमच्छ का दम घुटने के कारण उसका निधन हो सकता है.

जानकारी के लिए बता दे साल 2020 में मगरमच्छ से को टायर से आजाद करने वाले को सेंट्रल सुलावेसी के संरक्षण अधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की थी. कहां देखने वाली बात यह है कि तिली इसी नाम को लेते हैं या नहीं. क्योंकि वह तो केवल उस बेजुबान की मदद कर रहे थे. यह पहली बार नहीं था जब तिली मैं किसी बेजुबान की मदद की है इससे पहले भी वह कई बार सांप और मगरमच्छओ को बचाने में अपना योगदान दे चुके हैं. इस युवक के इस काम के चलते वह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रही हैं.

 

Exit mobile version