स्कूटी पर दुल्हे को पीछे बिठा कर दुल्हन पहुंची ससुराल, जानिए इस अनोखी भारतीय शादी में कैसा था सबका रिएक्शन
एक दौर हुआ करता था जब शादी के बाद माता पिता अपनी बेटी को डोली में बिठाकर विदा किया करते थे लेकिन बदलते वक्त के साथ यह रिवाज भी बदल गया डोली की जगह पर लोग कार में अपनी दुल्हनों को बिठा कर घर ले जाने लगे. और बच्चों की खुशी के लिए माता-पिता भी इस बदलाव को अपनाने से पीछे नहीं हटे उन्होंने भी अपने बच्चों का साथ दिया और हर बदलाव को अपनाया. वहीं अब एक नया ही रिवाज चला है राजस्थान के जोधपुर में एक दुल्हन की विदाई कुछ ऐसी हुई कि वह अपने पति को अपनी स्कूटी पर बिठाकर अपने ससुराल पहुंची. और इन सब में हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि उनके परिजनों में भी उनको इस बात की अनुमति दे दी. जिसके बाद दुल्हन अपने दूल्हे को स्कूटी पर लेकर ससुराल गई और वहां पर शादी की बाकी सभी रस्में अदा की.
यह मामला राजस्थान के जोधपुर के ढाणी गांव का है. जहां पर श्रुति की शादी यश परिहार के साथ की गई थी. लेकिन शादी की रस्में पूरी करने के बाद जब विदाई का समय आया तो श्रुति ने अपने दूल्हे को स्कूटी पर बिठाया और उसको लेकर यह नई नवेली दुल्हन ससुराल पहुंच गई. इस विदाई की वीडियो को वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. और इसी दौरान इनके परिजनों ने दोनों की तस्वीरें भी क्लिक की.
दरअसल श्रुति ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपनी शादी को सबसे अलग और यादगार बनाना चाहती थी. जिसके बाद उन्होंने अपने मन की यह बात अपने परिजनों के साथ शेयर की और उनके परिजनों ने उनको ऐसा करने की अनुमति दे दी. क्योंकि परिजनों का मानना था कि शादी सबके जीवन में एक ही बार होती है और सभी को अधिकार है कि वह अपनी शादी को स्पेशल बनाएं. अगर उनके बच्चे अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो वह उन्हें ऐसा करने से क्यों रोके. ऐसा करने के लिए केवल दुल्हन के ही नहीं बल्कि दूल्हे के परिवार वालों ने भी दोनों को अनुमति दी.
क्योंकि दोनों परिवार वालों का कहना है कि बच्चों की खुशी से ऊपर उन दोनों के लिए कुछ भी नहीं है अगर उन दोनों के बच्चे शादी की रस्मों में कोई बदलाव करके खुश है. तो उन्हें यह बदलाव करने का पूरा हक है. और अपनी पत्नी की खुशी के लिए दूल्हे ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया और अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर बैठकर अपनी दुल्हन को घर ले आया. वैसे ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं जहां माता-पिता और लड़की का पति अपनी पत्नी को इतना सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है. वैसे इस बात से पता चलता है कि अभी भी इस दुनिया में सच्चा प्यार मौजूद है जैसे इस इस लड़की के पति ने इस लड़की का साथ दिया ऐसा आजकल कम ही देखने को मिलता है.