घर में टॉयलेट न होने के कारण नवविवाहित दुल्हन ने छोड़ा ससुराल, बोली- जब शौचालय बने तब ही लेने आना
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां पर घर में शौचालय ना होने की वजह से एक नवविवाहित महिला अपना घर छोड़ मायके चली गई है. बताया जा रहा है कि काफी गरीब होने की वजह से यह परिवार एक कमरे में ही अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहा है. ऐसे में घर की नई बहू घर छोड़कर चली गई क्योंकि घर में शौचालय नहीं था. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है.
शौचालय नही होने के चलते दुल्हन पहुंची मायके
जानकारी के लिए बता दें अलीगढ़ में रहने वाला यह परिवार काफी ज्यादा गरीबी में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहा है गरीब होने के कारण इनके पास घर के नाम पर केवल एक कमरा है. ऐसे में शादी हो कर नई नवेली दुल्हन घर आई लड़की ने कुछ समय तक तो जैसे-तैसे घर में गुजारा कर लिया. लेकिन कुछ समय बाद यह कहते हुए ससुराल छोड़ मायके चली गई कि शौचालय बनवा लो तो बुला लेना. लड़की का कहना है कि वह अपने मायके में कभी भी खुले में सोच नहीं गई लेकिन ससुराल वालों के घर पर शौचालय ना होने के कारण उन्हें अपने ससुराल का त्याग करना पड़ा. लेकिन अगर ससुराल वाले शौचालय बनवा लेते हैं तो वह वापिस अपने ससुराल चली जाएंगी. नवविवाहिता ने यही कहते हुए अपना ससुराल छोड़ा था कि अगर ससुराल में शौचालय का निर्माण हो जाए तो उसको बुला लिया जाए वह वापिस आ जाएगी.
कूड़ा बीन कर चलाते हैं घर का खर्चा
यह मामला अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना टप्पल इलाके के कस्बे जट्टारी के मोहल्ले के सामने आ रहा है. जहां पर गज्जो नामक मजदूर अपने बेटे कमल के साथ मजदूरी और कूड़ा बिन कर अपने परिवार का जैसे तैसे पालन-पोषण करता है. मिली जानकारी के अनुसार गज्जो की पत्नी कुछ समय पहले ही लंबी बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गई थी. जिसके बाद गज्जो ने अपने बेटे कमल का विवाह जिला प्रयागराज के गांव तकीपुर निवासी खुशी के साथ संपन्न कराया.
अनपढ़ होने के कारण नही मिली सरकारी मदद
नई नवेली दुल्हन घर में आने के बाद कुछ समय तक तो ठीक रही लेकिन घर में शौचालय ना होने के कारण ससुराल छोड़ अपने मायके चली गई. जिसकी वजह से इस गरीब परिवार को काफी ज्यादा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कमल और उसके पिता गज्जो का कहना है कि अशिक्षित होने के कारण उनको सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली है उनके आधार कार्ड और वोटर कार्ड नहीं बने जिसके कारण उन्हें घर और शौचालय जैसी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिला.
वही वहां की एक स्थाई या महिला का कहना है कि कमल का परिवार काफी ज्यादा गरीब है इस कारण से है शौचालय का निर्माण नहीं कर सकते. जब इस बात की जानकारी वहां के एक समाजसेवी को लगी तो उन्होंने इस गरीब परिवार की मदद करने के लिए इनके घर जाकर शौचालय बनवाना शुरू कर दिया है. कमल का कहना है कि शौचालय बनने के बाद उसको उम्मीद है कि उसकी पत्नी घर वापस आ जाएगी.