बचपन में आया Cars को लेकर ये गज़ब का आईडिया, अब 70 हजार इन्वेस्ट करके सलाना कमा रहे हैं 300 करोड़ रूपये

जतिन अहूजा को तो आप सब लोग जानते ही होंगे. जतिन अहूजा ‘बिग बॉय टॉयज’ के फाउंडर है कभी उन्होंने अपनी इस कंपनी की शुरुआत ₹70,000 लगाकर की थी और अब इनकी या कंपनी सालाना 300 करोड रुपए का बिजनेस कर रही है. भारत के मशहूर क्रिकेटर कोहली रोहित शर्मा से लेकर हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया और प्रीति जिंटा तक इनके यूज्ड और प्री-ओन्ड कारों के दीवाने बन चुके हैं. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जब साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश में कारों का धंधा बिल्कुल बंद हो गया था तब जतिन अहूजा की इस कंपनी ने 1 साल में 13 करोड़ रुपए की 12 लग्जरी कारें बेच डाली थी. गौरतलब है कि जब तनुजा किस कंपनी का मकसद लग्जरी कारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है. जतिन अहूजा कि इस कंपनी द्वारा हैंड कारों को बड़ी ही शानदार तरीके से और काफी कम कीमतों पर लग्जरी कारों में परिवर्तित किया जाता है.

बचपन में आया था यह शानदार आईडिया

बताते चलें कि जतिन अहूजा का कहना है कि उनके दिमाग में कारों के प्रति यह फैसला अचानक से नहीं उठा बल्कि जब वह छठी क्लास में थे तब उन्हें यह बिजनेस करने का आईडिया आया था और जब वह 17 साल के हुए तो उन्होंने इस बिजनेस को खड़ी करने की नींव रख दी थी. जतिन ने मेकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है और उन्होंने दिल्ली के विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की हुई है. जतिन अहूजा द्वारा कारों को पूरी तरीके से लग्जरीज बना देने के इस हुनर का खूब इस्तेमाल किया गया है. बता दे जतिन आहूजा ने अपनी कंपनी बिग बॉय टॉयज की शुरुआत अपने पिता से ₹70 हजार की उधारी लेकर की थी. यही नहीं इन्होंने इसके लिए छोटा सा स्टूडियो भी खोला था.

जानकारी के लिए बता दे जतिन आहूजा ने अपनी पहली कार जो कि 2005 में बाढ़ से पूरी तरह खराब हो गई थी उसको ठीक कर 25 लाख रुपए में बेचा था यह एक मर्सिडीज कार थी. जतिन आहूजा ने इन द शानदार लग्जरी कारों के साथ-साथ अपने नए मोबाइल नंबरों पर भी काफी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया. साल 2006 में मार्केट में फैंसी नंबरों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई. लगभग 1200 सिम कार्ड 99999 की सीरीज वाले जतिन ने खरीद लिए. जिससे इस शख्स ने लगभग 24 लाख रुपए की कमाई का बिजनेस किया और साल 2007 में इनके बिजनेस की कमाई का आंकड़ा लगभग 2 करोड रुपए तक पहुंच गया.

साल 2009 में जतिन ने सफलता की बुलंदियों को छू लिया और कभी फिर अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारत के कई अलग-अलग शहरों में उन्होंने लगभग 6000 लोगों तक शानदार गाड़ियां पहुंचाई.जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जतिन अहूजा द्वारा खड़ी की गई इस कंपनी में बीएमडब्ल्यू से लेकर बेंटले जीटी/जीटीसी, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, एवेंटाडोर, रेंज रोवर्स झांसी लग्जरी कारों की डिमांड काफी ज्यादा है.