सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते हुए नजर आ जाता है, जिनमें से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है। वहीं कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिनसे लोगों का खूब मनोरंजन होता है। वैसे देखा जाए तो इंटरनेट पर मोटिवेशनल कंटेंट की भरमार है, जिसे देखकर हम मोटिवेट होते हैं। लेकिन यह कंटेंट ओरिजिनल हो, यह जरूरी नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर कौन सा कंटेंट ओरिजिनल है और कौन सा नहीं, उसके बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि यहां पर कुछ कंटेंट स्क्रिप्टेड भी होता है।
लेकिन कभी-कभी ऐसा कंटेंट भी देखने को मिल जाता है, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उसे देखने पर ही उसकी सच्चाई मालूम हो जाती हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूजर्स को इंस्पिरेशनल कंटेंट के साथ ही इमोशनल अटैचमेंट भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी आंखों से आंसू निकल गए हैं। इसके साथ ही ये वीडियो उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।
स्कूली बच्चे के नहीं थे हाथ तो ऐसे खाया खाया
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग बच्चा स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रहा है। इस बच्चे के दोनों हाथ नहीं हैं परंतु उसके बावजूद भी वह किसी पर निर्भर नहीं होकर खुद से खाना खाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा अपने अपंग हाथों का इस्तेमाल करते हुए खाना खाता है। इस बच्चे के पूरे हाथ नहीं है। बिना उंगलियों के यह बच्चा इतनी आसानी से खाना खा रहा है कि मानो उसे कभी इस बात का मलाल हुआ ही नहीं कि उसके हाथ नहीं हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं। वहीं अगर आप इस वीडियो के अंत का दृश्य देखेंगे, तो आपकी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे। इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि वह बच्चा सभी बच्चों के साथ लाइन में खड़े होकर प्रार्थना भी कर रहा है, जिस दौरान साफ नजर आ रहा है कि वह दोनों पैरों से भी दिव्यांग है।
वीडियो हुआ वायरल
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।~ अशोक अंजुम pic.twitter.com/2mQtI2MO7E
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 31, 2022
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट के द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो गए हैं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े हैं।
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को प्रेरणा देने के साथ ही ख़ास संदेश भी दे रहा है की मुश्किलें कितनी भी बड़ी हो जाएं, हमें हारना नहीं चाहिए। कई यूजर्स दिव्यांग बच्चे की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि “जीवन में कुछ भी असंभव जैसा नहीं है।” इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।