इस शख्स के छोटे से आईडिया ने बदली उसकी लाइफ, महज़ 2 दिन में बना डाला 6100 करोड़ का मालिक, जानिए कैसे?

कहते हैं सफलता पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसके लिए कई प्रकार के पापड़ बेलने पड़ते हैं. सक्सेसफुल इंसानों का नाम लिया जाए तो सबसे पहले जुबान पर जिस शख्स का नाम आता है वह यहां तो टाटा है या फिर अंबानी या बिरला लेकिन इन उद्योगपतियों को भी सफलता ऐसे ही हाथ नहीं लगी है इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है. वही बदलते समय के साथ साथ इस लिस्ट में और भी अच्छी और महान उद्योगपति लिस्ट में शामिल हो रहे हैं. आज के स्पेशल पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसने अपने कठिन परिश्रम के चलते खुद को अंबानी के लेवल तक पहुंचा लिया है आज वह कईं अमीरों को मात दे सकते हैं. चलिए जानते हैं आखिर यह शख्स कौन है.

यह है कारोबारी राधाकृष्ण दमानी

शायद आपने इससे पहले राधाकृष्ण दमानी का नाम नहीं सुना होगा जो कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के मालिक हैं और हाल ही में इन्होंने अमीरों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है बता देगी कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले ही आईपीओ शेयर जारी किए गए थे जिसे तब ₹299 प्रति हिसाब से बेचा गया था लेकिन जब बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई तो इन शेयरों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ कर 641 रुपए तक खुद को पंजाब दिया. ऐसे में 15 सालों के कठिन परिश्रम के बाद d-mart सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.

बियरिंग बिजनेस से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि राधाकृष्ण दमानी के पिता पेशे से बेरिंग बिजनेसमैन थे और इसी से राधा कृष्ण ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन पिता के देहांत के बाद उनका यह काम पूरी तरह से ठप हो गया लेकिन तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और उस बुरे समय में उनके भाई राजेंद्र दमानी ने उनका हाथ थामा. दोनों भाइयों ने मिलकर तब स्टॉक ब्रोकिंग के बिजनेस में कदम रखा हालांकि शुरुआत में दोनों को इसकी बिल्कुल भी समझ रही थी और उन्होंने इसकी पूरी जानकारी एक बुजुर्ग ब्रोकर से ली. आज आलम ऐसा है कि दमानी ने टाटा बिरला जैसी शानदार कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है इसके अलावा उन्होंने रेजर बनाने वाली डिलीट जैसी शानदार कंपनी को भी मात दे दी है और निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

45 शहरों में है स्टोर

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि दमानी के फिलहाल 45 शहरों में 118 स्टोर हैं खास बात यह भी है के डी मार्ट किसी भी जगह पर खुला है वह किसी भी जगह पर किराए पर नहीं लिया गया है बल्कि दमानी ने खुद खरीदी हुई जमीन पर उसे खोला है. इस चीज का फायदा होना यह हुआ कि कंपनी का मोटा प्रॉफिट किराए में नहीं गया और हमेशा उनके पास ही रहा है. डी मार्ट रिटेल समूह के बारे में बात की जाए तो फिलहाल इस ने रिलायंस रिटेल, फ्यूचर रिटेल, बिरला रिटेल समूह को भी पीछे छोड़ दिया है.

कंपनी के कर्मचारी भी हैं अमीर

आपको बताते चलें कि इस डी मार्ट कंपनी ने ना केवल दमानी बल्कि यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को लखपति आंखें करोड़पति बनाया है. d-mart के प्रबंध निदेशक नेविल नरोना 900 करोड रुपए कमा कर करोड़पति ओं की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं इसके अलावा d-mart के वित्तीय सलाहकार भी अब 200 करोड़ के मालिक हैं. कंपनी का टर्नओवर की बात की जाए तो यह 40000 करोड से भी ऊपर है.