शादी के 14 सालों में ये महिला बनी 16 बच्चों की माँ, अब 17वें के लिए बेचैन है दंपति
माता-पिता बनने के बाद एक परिवार पूरा हो जाता है और वहीँ उनके बच्चों से ही घर की रौनक भी बनी रहती है. जब तक घर में बच्चे ना हो घर सूना सूना लगता है. बहुत ही कम लोग ऐसे मौजूद हैं जिन्हें बच्चे बिल्कुल भी पसंद नहीं होते. ज्यादातर लोगों को तो बच्चों के साथ खेलना, कूदना और मस्ती करना काफी ज्यादा पसंद होता है. कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनके घर में एक या दो बच्चे होते हैं वह अपना परिवार पूरा कर लेते हैं. लेकिन एक परिवार ऐसा भी है कि जिनके घर कितने भी बच्चे हो जाए उनकी लालसा पूरी नहीं होती.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि अमरीका का एक लैटिन परिवार ऐसा है. जिनके घर में एक दो नहीं बल्कि पूरे 16 बच्चे हैं और इन सभी बच्चों के माता-पिता भी एक ही हैं. लेकिन यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि अपनी जिंदगी के 40 साल पूरे कर चुकी पैटी हर्नान्डेज़ जब पहली बार मां बनी थी तब उनकी उम्र 26 साल थी और अब यह महिला 16 बच्चों की मां बन चुकी है लेकिन अभी भी यह चाहती है कि इनके और बच्चे हो. मात्र 14 साल में 16 बच्चों की टीम खड़े कर देने वाला यह परिवार लैटिन का सबसे बड़ा परिवार है.
14 साल में 16 बच्चों को जन्म देकर खुश है महिला
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि जिस पल घर में बच्चा पैदा हो जाता है उसी पल से मां की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. परिवार को संभालने के साथ-साथ उसके ऊपर बच्चे की जिम्मेदारी भी आ जाती है. दिन भर घर के काम करना और रात में बच्चे के साथ जागने से लेकर बच्चे के डायपर बदलना और बच्चे का रोना धोना मां की जिंदगी में बस यही रह जाता है. इन सबके चलते एक मां अपने लिए पर्सनल टाइम निकालना और आराम करना तो भूल ही जाती है. लेकिन पिता के लिए इससे विपरीत कहा जाता है क्योंकि पिता की जिंदगी में कुछ चीजें बदलने के अलावा और कोई बदलाव नहीं आता. लेकिन वही पैटी हर्नान्डेज़ के पति इससे बिल्कुल अलग है. गौरतलब है कि दोनों पति-पत्नी मिलकर बच्चों की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ घर के सारे काम भी बराबर बांट रखे है जिसके चलते इन दोनों की जिंदगी में काफी सारी खुशियां और संतुलन बना हुआ है. इसलिए तो 16 बच्चों के माता-पिता बनने के बाद भी यह परिवार खुशहाल है.
जीवनसाथी के सही मायने समझते हैं दोनों
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इस दंपत्ति के जो 16 बच्ची है उनमें से तीन बार जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं. इनके सभी बच्चों की डिलीवरी नॉर्मल हुई है बस एक बार को छोड़कर. 16 बच्चे पैदा होने के बाद भी इस दंपत्ति का मन नहीं भरा. पूरा दिन अपने बच्चों की व्यवस्था और परिवेश में गुजार देने के बाद भी यह कपल अभी और बच्चों की इच्छा रखता है.पैटी हर्नान्डेज़ भगवान का शुक्रिया अदा करती है कि उन्हें ऐसा लाइफ पार्टनर मिला जो कि सभी जिम्मेदारियों में अपनी पत्नी का साथ देता है. सुबह से लेकर शाम तक किए जाने वाले सभी काम में उनके पति कार्लोस उनके साथ होते हैं और यही कारण है कि इतने बड़े परिवार की जिम्मेदारी है संभालना कुछ हद तक इस दंपत्ति के लिए आसान हो गया है.