इस महिला ने 10 बच्चों को दिया एकसाथ जन्म, एक महीने में ही तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
किसी भी महिला के लिए मां बनना सबसे बड़ा सुख कहलाता है. 9 महीने तक एक बच्चे को पेट में रखना और फिर उसको डिलीवर करना यह केवल एक माँ ही कर सकती है. वहीँ इस दुनिया में कई गर्भवती महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके गर्भ में ट्विंस या फिर कईं बार तो 3 बच्चे ही एक साथ पल रहे होते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बता रहे हैं उस महिला ने 10 बच्चों को एक साथ जन्म देकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल यह महिला साउथ अफ्रीका की रहने वाली है जिसने बीते महीने में 10 बच्चों को एक साथ जन्म देकर नया रिकॉर्ड बना लिया है. हालाँकि इससे पहले मोरक्को के माली में रहने वाली महिला जिसका नाम हलीमा सीसी है, उनकी 9 बच्चों को एकसाथ पैदा करने के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड किसी और ने तोड़ दिया है.
दरअसल 37 वर्षीय गोसियामी धमारा सिटहोल नामक एक महिला ने 10 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है जिसके चलते अबे सुर्खियां बटोती हुई नजर आ रही है. इन बच्चों को जन्म देने के लिए महिला को ऑपरेशन का सहारा लेना पड़ा था. ऑपरेशन के दौरान महिला को 7 लड़के और 3 लड़कियां पैदा हुई. हालांकि डॉक्टर ने जांच के दौरान छह बच्चे एक्सपेक्ट करने की बात कही थी वही सिटहोल के पति को 8 बच्चों के पैदा होने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि जब महिला की प्रेगनेंसी की जांच की गई थी तो पता नहीं चल पाया था कि 2 बच्चे और हैं क्योंकि वे शायद किसी दूसरी ट्यूब में फंस गए थे ऐसे में अब एक साथ 10 बच्चों के पैदा होने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है और दोनों ही माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि गोसियामी धमारा सिटहोल के लिए 10 बच्चों को एक साथ जन्म देना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. डॉक्टर ने भी उनके ऑपरेशन के दौरान काफी सावधानी से काम किया और सब बच्चों को बचाने में कामयाब साबित हुए. वही गोसियामी धमारा सिटहोल का इस मामले में कहना है कि जब उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला था तो वह काफी हैरान थी.
उन्होंने बताया कि वह उन दिनों में काफी बीमार भी हो गई थी जिसके चलते उनके लिए प्रेगनेंसी काफी मुश्किल गुजरी थी. सिटहोल ने डिलीवरी से कुछ समय पहले भी एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अब उन्हें दर्द सहने की आदत हो गई है और अब उन्हें दर्द महसूस भी नहीं होता है वह केवल भगवान से यही प्रार्थना कर रही है कि उनके सभी बच्चों की डिलीवरी सही तरीके से हो जाए और सब स्वस्थ रहें.
बहरहाल, अब सिटहोल के सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुए हैं. हालांकि उनकी डिलीवरी के कुछ समय बाद बच्चों को इनक्यूबेटर्स में रखा गया था लेकिन एक साथ 10 बच्चों की घर में किलकारियां गूंजने से दोनों ही पति पत्नी काफी खुश और इमोशनल हैं.