Site icon NamanBharat

पति संग नेशनल वार मेमोरियल घूमने आई थी महिला, जब शहीदों की नेम प्लेट में देखा अपने भाई का नाम तो … देखीए VIDEO

हाल ही में राजधानी दिल्ली में मौजूद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक यानी नेशनल वार मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई थी इस शुभ मौके के दौरान एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता देखने को मिल रहा है. यह वीडियो असल में एक महिला का है जो कि अपने पति के साथ राष्ट्रीय स्मारक में घूमने पहुंची हुई थी लेकिन जब शहीदों की नाम प्लेट पर अपने भाई का नाम देखा तो वह चाहकर भी अपने आंसुओं को बहने से रोक नहीं पाई. अपने भाई की नाम प्लेट देखकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है उसकी आंखों से झर झर आंसू बहते नजर आते हैं जिसका वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब तेजी से वायरल होता देखने को मिल रहा है. असल में यह वीडियो महिला के पति ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया था.

भाई का नाम देखकर भावुक हुई युवती

मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला का यह वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम शगुन बताया जा रहा है. वीडियो दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का है जहां वह अपने पति के साथ घूमने के लिए पहुंची थी. इस दौरान जब वह शहीदों के सेक्शन की तरफ गई तो वहां पर उसे अपने शहीद भाई कैप्टन संभ्याल के नाम की प्लेट नजर आई. जैसे ही उसने इस नेम प्लेट को देखा तो वह अपनी आंखों को नम होने से नहीं रोक पाई और फूट-फूट कर रोने लगी. महिला के इस भावुक कर देने वाले वीडियो को देखकर अब हर कोई अपनी आंखें नम कर रहा है. वीडियो देखकर हर कोई भावुक हुए बिना नहीं रह पा रहा है. शायद यही कारण है जो रातों-रात यह वीडियो काफी वायरल होता देखने को मिल रहा है.

वीडियो के साथ दिया कैप्शन

दरअसल वीडियो को शेयर करने वाले शगुन के पति ने इस पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया है. कैप्शन के अंदर उन्होंने लिखा कि, ‘ अचानक हमने दिल्ली घूमने का प्लान बना लिया और जब हम नोट पैलेस घूमने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे तो यहां पर कारगिल युद्ध शहीदों के सेक्शन को देखने के दौरान हमने पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा और एस एम मेजर अजय सिंह जसरोटिया की कुछ तस्वीरें व दीवारों पर सुनहरे अक्षरों में बने नाम अंकित देखें. इस बीच शगुन के सामने उसके भाई कप्तान केडी संभ्याल का नाम प्लेट आ गया. इसके बाद शगुन ने मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि देखो यहां भैया का नाम है. इस नाम को देखते ही व काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थी.’ जानकारी के लिए बता दें की नेशनल वार मेमोरियल को असल में देश के शहीद हुए वीर जवानों को सम्मानित करने के लिए और उनकी यादगार को ताज़ा रखने के लिए बनवाया गया था. इस मेमोरियल का उद्घाटन साल 2019 में नरेंद्र मोदी जी द्वारा 25 फरवरी को किया गया है जहाँ पर 25 हजार 942 वीर जवानों के नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हैं.

 

Exit mobile version