Site icon NamanBharat

एक केले को खाने के लिए महिला को चुकानी पड़ी भारी कीमत, अब कभी न खरीदने की खा ली है सौगंध

बता दे आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई खबर वायरल होती रहती है. इनमें से कुछ खबरें हमें काफी ज्यादा अटपटी लगती है. आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए आप एक को एक ऐसी ही खबर से अवगत कराने जा रहे है. आप सब लोगों को केले के बारे में तो पता ही होगा. केला एक ऐसा फल है जो हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है. लेकिन हम आपको केले से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे. जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

दरअसल बढ़ती महंगाई के कारण सभी सब्जियों और फलों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए है. ऐसे में केलो की कीमतों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है लेकिन अगर आप आज बाजार में अकेला खरीदने जाएंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा केला ₹60 दर्जन मिलेगा. वहीं अगर अकेला काफी ज्यादा महंगा हो जाता है. तो कोई केले को खरीदना पसंद नहीं करता. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका अचानक से केला खाने का मन किया और उसने ऑनलाइन सुपरमार्केट से केला ऑर्डर कर दिया. पर जब यह केला उसके घर आया तो इस केले के दाम सुनकर महिला आश्चर्यचकित हो गई. क्योंकि जितना दाम केले का बताया जा रहा था. उतने में वह महिला पूरी केलो की दुकान खरीद सकती थी.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि की यह अजीब घटना ब्रिटेन के नॉटीघम की है.इस महिला का नाम बॉबी गार्डन है. हुआ कुछ यू था की महिला ने आनलाइन एक केला ऑर्डर किया जब इस केले का ऑडर दिया था तब इसकी कीमत केवल 100 पाउंड थी.लेकिन जब महिला के पास इस केले की डिलीवरी की गई तो यह अकेला उसे 900 पाउंड का बताया गया यानी कि भारत के ₹87000 के बराबर. अब बताइए अगर केले इतने महंगे हो जाएंगे तो इनको कौन खाएगा. इस केले की कीमत सुनकर यह महिला काफी ज्यादा हैरान रह गई थी.

बता दे महिला को यह अकेला खरीदना काफी ज्यादा भारी पड़ गया. क्योंकि उसने इस केले के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त नहीं की थी. जिस जिस महिला को भारी कीमत उठानी पड़ी. आज तक आपने केले का इतना ज्यादा दाम कभी नहीं सुना होगा हम लोगों ने मान लिया कि महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन इतनी ज्यादा नहीं बढ़ी कि एक ही केले की कीमत 87 हजार हो जाए. अगर ऐसा हो गया तो लोग केला खाने की बजाय भूखा रहना ज्यादा पसंद करेंगे. बता दे इस महिला द्वारा खरीदे गए इसके लिए 11 पैसे है महिला द्वारा इस केले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है जिससे पता चलता है कि यह बात बिल्कुल सच है. आप भी इसके लिए की फोटो देख सकते हैं यह अजीब घटना सुनकर आप लोग भी हैरान रह गए होंगे कि एक केले की कीमत इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है. लेकिन इस बेचारी महिला के साथ ऐसा ही हुआ है इसको एक अकेला इतना महंगा मिला है कि यह कभी दोबारा जिंदगी में अकेला खरीदना पसंद नहीं करेगी.

Exit mobile version