आज तक झूठ नहीं हुआ इस सपने का फल जिसने भी देखा है, आज है करोड़ो का मालिक !
कहते है की रात में आया हुआ सपना हमें बहुत कुछ बता देता है. कहते है की हर एक सपना सच होता है या फिर हर एक सपने का एक अलग मतलब होता है. हर सपने का एक अनोखा मतलब होता है. माना जाता है की सपना बता देता है की आपके जीवन में क्या होने वाला है और क्या होगा ? सपनों के अनुसार आप जान सकते हो की आपके भविष्य में क्या होने वाला है|इस दुनिया में हर व्यक्ति सपने देखता है ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको सपने नहीं आते हो हर किसी को सपने आते हैं जो भी सपना व्यक्ति देखता है उसका भी मतलब होता है और उसका भी फल होता है
देखा जाए तो सपने दो तरह के होते हैं एक सपना वह होता है जो सोने के बाद गहरी नींद में देखा जाए और दूसरा सपना वह होता है जो अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचा जाता है ये सपने वह होते हैं जो हकीकत नहीं हो सकते बल्कि एक सोच है जो व्यक्ति चाहता है कि भविष्य में हमें मिल जाए, जो सपने हम नींद में देखते हैं उनका हमारी जिंदगी से कहीं ना कहीं कोई संबंध अवश्य होता है ऐसा कहा जाता है कि जो भी हमारी दबी हुई भावनाएं हैं वही हमें सपना बनकर दिखाई देती है ऐसा कोई भी कार्य जो हमारे पहुंच से दूर होता है या हमारी आर्थिक सामाजिक स्थिति उसके लिए आज्ञा नहीं देती है समय आने पर वह स्वप्न के रूप में आते हैं।
यदि सूर्य उदय होने से पहले मतलब ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने का फल 10 दिनों में आपके सामने आ जाता है रात के पहले पहर में देखे गए सपने का फल एक साल बाद आता है, दूसरे पहर में देखे गए सपने का फल 6 महीने बाद आता है, तीसरे पहर में देखे गए सपने का फल 3 महीने बाद आता है और आखिरी पहर में सपने का फल 1 महीने में सामने आ जाता है ऐसा कहा जाता है कि जो सपने सुबह देखे जाते हैं सुबह का देखा हुआ सपना सच हो जाता है हमको तो इस बात का पता नहीं है कि इसमें कितनी सच्चाई है परंतु जो भी सपने में देखी गई हर चीज वस्तु इंसान घटना का कोई ना कोई गहरा मतलब अवश्य होता है अगर
आज हम आपको ऐसे ही कुछ सपने के बारे में बताएँगे जो आपको अमीर बना सकता है
सपने में अमरुद देखना
आपको बता दे की सपने में अमरुद देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और यदि आप अपने सपने में अमरुद खा रहे है तो इसका मतलब होता है की आने वाले समय में आपको अचानक से धन प्राप्ति होने वाली है |
सपने में आम देखना
यदि आपको सपने में आम दिखाई दे तो ये भी आपके लिए काफी शुभ संकेत माना जाता है |आपको बता दे की फलों के राजा आम को सपने में देखने का मतलब होता है की आपको बहुत बड़ा एथिक लाभ होने वाला है और इसके साथ ही आम का पेड़ देखना भी अत्यंत शुभ माना गया है और यह धन योग बनता है |
खुद को डूबता हुआ देखना
यदि सपने में आप खुद को किसी नदी ,तालाब या समुद्र में डूबता हुआ देखते हैं तो ये स्वप्न बहुत ही शुभ फल देता है और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस स्वप्न का अर्थ ये है की आप भविष्य में कोई ऐसा काम करेंगे जिससे समाज में आपको सम्मान की प्राप्ति होगी
कुएं का पानी
सपने में कुएं का पानी देखना भी धन योग बनने का संकेत देता है|
बाल्टी में पानी देखना
बाल्टी में पानी भरते हुए देखने का अर्थ है की आपको किसी से आर्थिक मदद मिलने वाली है |