आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए रचा गया तलाक का ड्रामा, आमिर के इस ड्रामे की खुल गई पोल
बॉलीवुड की तीन खानों में से एक आमिर खान की मूवी हेमशा सुपरहिट रहती है मगर अब आमिर बहुत मुश्किल में पड़ गए है. दरसअल हाल ही में उनका अपनी पत्नी किरण राव से तलाक़ हुआ है मगर खबर यह आ रही है कि यह उनकी मूवी की ही तरह स्क्रिप्टेड है. मीडिया में यह खबर सामने आई है कि आमिर और किरण का यह फैसला महज एक पब्लिसिटी स्टंट है जिसमे उनका फायदा छुपा है. आमिर जहा पर्दे पर अभिनय करते है वहीं किरण प्रोडक्शन का काम करती है.
दरअसल खबर यह है कि जिस वक्त इन दोनों का डाइवोर्स हुआ उस वक़्त दोनो आमिर और किरण राव साथ में कारगिल में ही थे. बता दे कि ये मौका उनकी फिल्म लाल सिंह चढ्ड़ा की शूटिंग का था. वहीं किरण राव इस फिल्म की निर्माता हैं. इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आने वाली है और खबर यह है कि यह फिल्म 25 दिसंबर 2021 को रिलीज हो जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि अब दोनों के तलाक की इनसाइड स्टोरी सामने आ रही है. इसके पीछे पीआर कंपनियों का हाथ बताया जा रहा है. दरअसल जब 3 जुलाई को जब आमिर और किरण राव के तलाक की खबर आई तो इसके पीछे स्पाइस मीडिया नाम की एक पीआर कंपनी एक्टिव थी. इसी कंपनी ने मीडिया को प्रेस रिलीज भेजी है और एक मीडिया पर्सन को फोन कर कहा गया कि वे खबरें चलाएं कि किस तरह से आमिर खान ने रिश्तों का नया इतिहास रचा है.
हालांकि दोनो ने खुद अपने सोशल मीडिया पर तलाक़ की पुष्टि की है मगर उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनो अब भी एक दूसरे के साथ पैरेंट्स है और दोस्त रहेंगे. इस पीआर कंपनी को कहा गया था कि दर्शकों को यह दिखाया जाए कि उन दोनो में कितना प्यार और सम्मान के साथ एक दूसरे को छोड़ा है और छोड़ने के बाद भी एक दूसरे के साथ ही हैं. इस खबर को प्लांट करने के साथ ही मीडिया को चेतावनी भी दी गई. चेतावनी इस बात की कि जिस पत्रकार ने इस खबर को पाजिटिव तरीके से प्लांट नहीं किया, उसे आगे से कोई खबरें नहीं की जाएंगी और उसका बायकॉट किया जाएगा.
बता दे कि आमिर ने बयान दिया था कि वो पिछले पांच सालों से तलाक की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए स्पाइस मीडिया के मालिक प्रभात को भी इस खेल का साझीदार बनाया गया. प्रभात के जरिए ही मीडिया में हेडलाइन मैनेज की गई. बहरहाल अब देखना यह है कि इस आरोप से आमिर खान कैसे लड़ते है और आगे क्या होता है.