‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं आमिर खान, बोले- करीना और कोरोना दोनों को झेलना पड़ेगा
कोरोना महामारी बॉलीवुड पर भारी पड़ी है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है क्योंकि हर तरफ लॉकडाउन का माहौल है. ऐसी ही एक फिल्म थी लाल सिंह चड्ढा जों की महामारी के वजह से टाल दी गई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान नजर आने वाले है. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की भी शूटिंग कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई थी. इसकी फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई थी. मेकर्स को यह उम्मीद है कि फिल्म के इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. आमिर खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है साथ ही उन्होंने फिल्म पर बात की और करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर चुटकी भी ली है.
बता दे कि सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे है. आमिर इस वीडियो में कहते हैं कि, ‘मुझे नहीं पता कि आपको याद है या नहीं. ‘फॉरेस्ट गंप’ एक पंख के साथ शुरू होती है, जो आकाश में तैरता हुआ आता है और फिर लोगों के कंधों होते हुए कार पर चला जाता है. हवा इसे इधर-उधर ले जाती है. इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन और मैं अक्सर मजाक में कहते हैं कि हमने भी इस फिल्म पर काम शुरू करके अपनी जिंदगी को एक पंख की तरह बना लिया है. हवा के झोंके हमें अलग-अलग दिशा में धकेल रहे हैं और हम एक तरह से इसके साथ बह रहे हैं.’
दिलचस्प बात यह रही कि आगे आमिर खान ने कुछ बेहद अलग अंदाज में कोरोना और करीना की चुटकी लेने लगे. फैन्स की इसपर ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रही है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम यह पता लगा रहे थे कि आखिर हम पंख की तरह उड़ते हुए कहां लैंड होंगे? क्योंकि इस दौरान जहां पूरी दुनिया कोरोना से निपट रही थी, वहीं हम कोरोना के साथ-साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना से भी निपट रहे थे. वे प्रेग्नेंट हो गई थी. एक और कॉम्प्लिकेशन. अमीर ने आगे कहा, “हवा के एक और झोंके ने हमें फिर दूसरी दिशा में धकेल दिया. इसलिए हम देख रहे हैं कि कहां लैंड होते हैं. लेकिन अभी के लिए चीजें ठीक चल रही हैं और कंट्रोल में हैं. उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें फिल्म देखने को मिल जानी चाहिए.”
बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ऑस्कर अवार्ड प्राप्त फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता टॉम हैंक्स थे. फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर के बेस्ट एक्टर के लिए सम्मानित किया गया था.