सलमान संग काम करने के बाद इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कहा अलविदा ,Complan गर्ल अब बन चुकी है 9 साल के बेटे की माँ
फ़िल्म वॉन्टेड में सलमान खान के ऑपोजिट नजर आई एक्ट्रेस आयशा टाकिया 36 साल की हो चुकी है | आयशा टाकिया ने हाल ही में बीते 10 अप्रैल 2022 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और आज हम आपको आयशा टाकिया के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं| आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल सन 1985 में मुंबई में हुआ था और जहां आयशा टाकिया की मां कश्मीरी मुस्लिम है तो वही इनके पिता गुजराती है| आयशा टाकिया को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और इसी वजह से आयशा टाकिया ने छोटी उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी|
बता दें महज 13 साल की उम्र में आयशा टाकिया ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था| आयशा टाकिया ने विज्ञापनों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी और इन्हें सबसे पहले Complain के विज्ञापन में देखा गया था| इस विज्ञापन में आयशा टाकिया के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी नजर आए थे | इस ऐड को करने के बाद आयशा टाकिया कंप्लेन गर्ल के नाम से बेहद मशहूर हो गई थी|
आयशा टाकिया ने विज्ञापनों के अलावा कई म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है और इन्हें जानी-मानी सिंगर फाल्गुनी पाठक के फेमस गाने ‘मेरी चूनर उड़ जाए’ में देखा गया था और इस वीडियो में आयशा टाकिया के डांस को काफी पसंद किया गया था| कुछ म्यूजिक वीडियोस में काम करने के बाद आयशा टाकिया को बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलना शुरू हो गया और उन्होंने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म टार्ज़न से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी|
इस फिल्म में आयशा टाकिया के साथ अभिनेता वत्सल सेठ और अजय देवगन भी नजर आए थे और वही इस फिल्म में आयशा टाकिया की अभिनेत्री दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की थी| इस फिल्म में काम करने के बाद आयशा टाकिया बॉलीवुड की कुछ और फिल्मों में भी नजर आए परंतु उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई|
इसके बाद आयशा टाकिया सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में नजर आई और सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया आज भी आयशा टाकिया अपने फिल्म वांटेड के लिए जानी जाती है| बता दे बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में अभिनय करने के बाद आयशा टाकिया ने शादी करके अपना घर बसाने का फैसला कर लिया |
आयशा टाकिया की निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 2009 में जाने-माने पॉलीटिशियन अबू आजमी के बेटे फरहान आज़मी के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया और शादी के बाद आयशा टाकिया ने अपने फिल्मी करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया| वही शादी के 4 साल बाद आयशा टाकिया ने साल 2013 में एक बेटे की मां बनी और इन्होंने अपने बेटे का नाम मिकाइल रखा है|
आपको बता दें आयशा टाकिया ने शादी के बाद फिल्म वांटेड में काम किया था और आयशा टाकिया की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी| इस फिल्म के बाद आयशा टाकिया किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई और फिलहाल आयशा टाकिया अपने पति फरहान आज़मी के बिजनेस में उनका सपोर्ट करती है और इसके अलावा आयशा टाकिया गोवा में होटल डिजाइनिंग का अपना बिजनेस भी संभालती है|