पत्नी श्वेता तिवारी पर पति अभिनव कोहली नें लगाये बेटे को गायब करने के संगीन आरोप, जाने क्या है पूरा मामला
छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी नीजी जिंदगी को लेकर भी काफी अधिक सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं| ऐसे में एक बार फिर से अब श्वेता से जुडी कुछ खबरें सामने आ रही है| बता दें के अब श्वेता के पति अभिनव कोहली अपनी पत्नी श्वेता पर कुछ आरोप लगाते देखे जा रहे हैं| पति अभिनव का कहना है के श्वेता नें उनके बेटे रियंश को किसी अज्ञात जगह पर छिपा रखा है|
अभी कुछ वक्त पहले रियंश को श्वेता नें अभिनव के पास छोड़ दिया था क्योंकि वो उन दिनों कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं| ऐसे में अब पति अभिनव ऐसा दावा कर रहे हैं के उन्होंने बीते 40 दिनों तक बेटे की देखभाल की और बीटा रियंश उनके संग और रहना चाहता था पर जबरदस्ती करके श्वेता उसे अपने संग ले गये| उनका कहना है के श्वेता बेटे को एक अज्ञात जगह पर ले गयी हैं और फिर उन्हें धमकी भरा कॉल भी किया था|
एक इंटरव्यू में पत्नी श्वेता पर निशाना साधते हुए पति अभिनव का कहना है के पिछले 6 दिनों से उनका बेटा लापता है जो के लगभग 40 दिनों तक उनके साथ ही रहा था| अभिनव ने कहा के श्वेता बेटे रियंश को बिना उनकी परमिशन किसी अज्ञात जगह पर ले गयी हैं| आगे उन्होंने कहा के वो श्वेता को लगातार कॉल्स-मैसेजेस कर रहे हैं और वो उनके घर भी गये थे पर पत्नी से उनकी मुलाकात नही हो पाई|
अब अभिनव का कहना है के पत्नी श्वेता नें उन्हें ब्लाक कर दिया है और वो पिछले 5 दिनों से अपने बेटे से मिले नही हैं| आगे उन्होंने कहा है के श्वेता उनके जीवन से गायब हो चुकी हैं और उनके लिए वो मृत हैं| उन्होंने बताया के पत्नी श्वेता के आने वाले सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के सेट पर भी वो पहुंचे थे जहा से उन्हें अधिक कुछ नही पता चला| और बी अभिनव नें पत्नी पर केस करने का मन बनाया है|
खबरों की माने तो श्वेता नें अपने पति अभिनव कोहली पर इससे पहले भी कम्प्लेंट कर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने उनपर आरोप लगाये थे के अभिनव नें बेटी पलक पर हाथ उठाया है| हालाँकि अगर बात करें श्वेता के बीते दिनों की तो इन्होने काफी उतार चढ़ाव खेले हैं पर सभी से उभरकर हमेशा मजबूती से खड़ी नजर आई हैं| और पति अभिनव से अलग होने पर उनसे जब सवाल किये गये तो उन्होंने बताया के वो डिप्रेस नही रह सकती क्योंकि घर में वो अकेली कमाने वाली है|
श्वेता का कहना है के उनके पास अब इतना वक्त नही बचा है के वो बीते दिनों को याद करने और उनके बारे में कुछ सोचे| श्वेता का कहना है के सबसे पहली ज़िम्मेदारी तो उनपर अर्निंग की है जिसके बाद उन्हें बच्चों की अच्छी परवरिश भी करनी है जिसके बाद वो इतनी व्यस्त हो जाती है के उनके पास यह सब सोचे का वक्त ही नही बचता|