Site icon NamanBharat

अभिषेक बच्चन को स्टार किड वाली नहीं बल्कि मिडिल क्लास की तरह मिली है परवरिश ,एक्टर ने बताई इसकी क्या है वजह

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने सरल स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं  और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के  बेटे  और खुद भी एक सफल अभिनेता होने के बावजूद भी अभिषेक बच्चन  खुद पर जरा भी घमंड नहीं करते और उनका सरल स्वभाव ही उनके   फैंस को बेहद पसंद आता है |

बता दे हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परवरिश को लेकर कुछ बातें साझा की है और अपने इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने यह बताया है कि उनकी परवरिश  किसी स्टार किड  की तरह नहीं बल्कि एक मिडिल क्लास फैमिली की तरह ही उनका भी पालन-पोषण हुआ है और  यही वजह है कि आज भी अभिषेक बच्चन बेहद ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अच्छे व्यवहार वाले अभिनेताओं के लिस्ट में की जाती है|

ऐसे हुई है अभ‍िषेक-श्वेता की परवर‍िश

अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान  अपनी मां जया बच्चन को अपनी नॉर्मल लाइफ  परवरिश का पूरा क्रेडिट दिया और अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें और उनकी बहन श्वेता बच्चन को  उनकी मां जया बच्चन ने बचपन से ही मिडिल क्लास की   तरह ही  जिंदगी दी है और अभिषेक बच्चन ने कहा कि वो  हमेशा से यह चाहते थे कि  वह अपना हर सपना अपनी काबिलियत के दम पर पूरा करें और  वही अपने इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ये  भी कहा था कि,” आपके माता पिता कौन है यह मायने नहीं रखता और ना ही जाने-माने परिवार के सदस्यों से रिश्ता आप को सफल बनाने में काम आएंगे”|

अपनी इसी इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि,” जब भी ऑडियंस थिएटर में होते हैं तब वो  केवल आपको देख रहे होते हैं क्योंकि उन्होंने आपकी फिल्म की टिकट ली है और अगर उन्हें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, या ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म देखनी है  तब वो  उनकी फिल्मो  के टिकट लेंगे वो मेरी फिल्म देखने क्यों आएंगे और आगे अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्मों पर मिलने वाले ऑडियंस के रिस्पांस के बारे में भी  बात की थी|

अभिषेक बच्चन ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान कहां की,” एक  अभिनेता के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है कि उसकी फिल्म  अच्छा प्रदर्शन करें और हर कोई उसकी पीठ थपथपाए और अभिषेक बच्चन ने कहा कि जब भी मेरी फिल्म अच्छी होती है तब मुझे ऑडियंस के तरफ से काफी पॉजिटिव फीडबैक मिलता है और वही जब मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तब मुझे बेहद चिंता होती है और ऑडियंस के तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स  ना मिलने पर मैं उससे भी सीख लेता हूं और आगे  अपनी तरफ से और भी बेहतर करने की कोशिश करता हूं|

बात करें अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की तो अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग  बुल  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता  की भूमिका में नजर आए हैं और वही  इस फिल्म को  जहां कुछ लोगों ने नेगेटिव रिस्पांस दिया  तो वहीं  कई लोग   इस  फिल्म को बेहद पसंद किए हैं और अभिषेक बच्चन की अदाकारी को भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं|

 

Exit mobile version