सप्ताह में सात दिन होते हैं और देखा जाए तो सभी दिन का अपना अपना अलग महत्व होता है और हर दिन विशेष रूप से किसी न किसी भगवान को अर्पित रहता है। आज गुरुवार का दिन है इसलिए आज हम आपको विशेषरूप से गुरूवार के बारे में बताएंगे। खासतौर से गुरुवार को तो धर्म का दिन मानते हैं। गुरु को लेकर एक भी मान्यता है कि यह दूसरे ग्रहों के मुकाबले ज्यादा भारी होती है। इसलिए इस दिन कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे शरीर या घर में हल्कापन आता हो। क्योंकि गुरु के प्रभाव में आने वाले कारक तत्वों का प्रभाव हल्का हो जाता है।
शास्त्रों के अनुसार महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति और संतान का कारक होता है। इसका मतलब यह है कि गुरु ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है। इतना ही नहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी राशि के अनुसार ऐसे कौन से उपाय इस दिन करेंगे तो आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
मेष
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि मेष राशि वाले जातकों को इस दिन ईश्वर का स्मरण करना चाहिए और हो सके तो माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
वृष
अब बात करें अगर वृष राशि की तो इन जातकों को गुरूवार कि दिन नौ गरीब कन्याओं को भोजन कराना चाहिए, इससे इनकी सारी मनोकामना पूरी होगी।
मिथुन
मिथुन राशि वाले जातकों को गुरूवार के दिन भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए।
कर्क
वहीं कर्क राशि वाले जातकों को आज के दिन दूध में शहद डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, कहा जाता है कि ऐसा करने से इन जातकों पर हमेशा शिव जी की कृपा बरसती है।
सिंह
बात करें सिंह राशि वाले जातकों की तो गुरूवार के दिन इन जातकों को सूर्य को जल चढ़ाने का नियम है, माथे पर लाल तिलक लगाएं, लाल रुमाल अपने पास रखें।
कन्या
कन्या राशि वाले जातकों के लिए गुरूवार के दिन अपने घर की मां या बहन को कोई उपहार भेंट करने का नियम है जो कि इन जातकों के लिए शुभ है ।
तुला
वहीं तुला राशि वाले जातकों के लिए गुरूवार के दिन पक्षियों को साबूत उड़द और मूंग की दाल खिलाने का नियम है।
वृश्चिक
सूर्य नमस्कार करें और माँ लक्ष्मी की आराधना करें।
धनु
थोड़ी जायफल लें और एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखें और पीले कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें।
मकर
इन जातकों के लिए गुरूवार को विशेषरूप से किसी को धन उधार देने की मनाही है। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपपर कोई विपत्ति नहीं आएगी।
कुंभ
शास्त्रों की मानें तो इन जातकों को गुरूवार के दिन काली उड़द शनि मंदिर में चढ़ाने का नियम है। कहते हैं कि
मीन
मीन राशि वाले जातकों के लिए इस दिन गरीब महिलाओं को कुछ वस्त्र दान करें।
माना जाता है कि अगर ये बताए गए उपाय गुरूवार के दिन करते हैं तो इन जातकों को कोई भी विपत्ति नहीं आएगी और तो और इनके मन की सारी मुरादें भगवान पूरी करेंगे। घर में सुख समृद्धि का वास होगा।