आज के समय में टीवी और फिल्म इंडसट्री में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो केवल आपने अभिनय के लिए ही पहचाने जाते है लेकिन उनके नाम हमें कई बार पता नहीं होते | यहाँ तक की उनके माँ-बाप भी उसी इंडसट्री का हिस्सा होते हैं लेकिन इस बात की खबर तक हमे नहीं होती |ऐसी ही टीवी जगत के एक कलाकार हैं राजेंद्र गुप्ता जिन्होंने चंद्रकांता सीरियल में पंडित जगन्नाथ का किरदार निभाया था |इस किरदार को लोग आज भी याद करते है |
राजेंद्र गुप्ता अब ७२ साल के हो गए हैं लेकिन उन्हें सिर्फ चंद्रकांता की वजह से नहीं बल्कि “लगान’, और चिड़िया घर’ के लिए भी जाना जाता हैं | इनका जन्म एक बिज़नेस करनेवाले परिवार में हुआ था जो पानीपत में रहता हैं | राजेंद्र गुप्ता ने अपने करियर की शुऱुआत वर्ष 1985 में छोटे पर्दे से की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। नब्बे के दशक तक आते आते गुप्ता जी करीबन चालीस से अधिक टीवी शो में अपना अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। इसकी लिए उनका लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।
राजेंद्र गुप्ता एक्टिंग के वो सरताज हैं जिन्होंने बॉलीवुड की “तनु वेड्स मनु’, ‘गुरु, अपने, पान सिंह तोमर,बॉबी जासूस,लगान, भाई, मिशन कश्मीर, तुम बिन,तर्पण, मैं ज़िंदा हूँ, बेनाम, दावा और टीवी के कहा गए वो लोग, नुक्कड़, भारत एक खोज, शक्तिमान,बनु मैं तेरी दुल्हन, बालिका वधु और चिड़िया घर प्रमुख हैं |
राजेंद्र गुप्ता ने वीणा गुप्ता से शादी की हैं उनकी मुलाकात उनकी पत्नी से कॉलेज स्मारिह के दौरान हुई, उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी लेकिन वीना का परिवार इस शादी के खिलाफ था। इसलिए राजेन्द्र और वीना ने घर से भागकर भोपाल में जाकर मंदिर में शादी जा कर ली। उनकी एक बेटी हैं|वही रावी के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी की रावी कभी भी खुद को एक स्टार किड की तरह प्रेजेंट ही नहीं किया है। और यही वजह है कि अब भी बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि रावी इस मशहूर एक्टर की बेटी हैं|
रावी गुप्ता जो खुद टीवी की सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया हैं | रावी गुप्ता भी टीवी का जाना माना नाम हैं जो की बेहद हॉट और सिजलिंग बन चुकी है |आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है| खूबसूरत और प्रतिभा की धनी रावी ने अपने पिता के अभिनय को बड़ी बारीकी से सीखा हैं |
रावी गुप्ता के बारे में यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके अलावा रावी ने मिस इंडिया 2006 में भाग भी लिया था।हालांकि रावी इस प्रतियोगिता में ताज तो अपने नाम नहीं करा पाई, लेकिन इंटरटेंमेंट जगत में उनकी खूबसूरती के चर्चे जरुर बटोर लिए |रावी ने बतौर मॉडल काफी फैशन शोज में भी रैंप वॉक किया है।
आज रावी टीवी जगत का एक माना जाना चेहरा बन चुकी है इसके साथ ही रावी कई म्यूजिक वीडियो और एलबम में भी नजर आ चुकीं हैं। रावी को टीवी जगत में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहीं किसी रोज ‘ से पहचान मिली। इन सीरियलों में निभाया गया रावी का किरदार आज भी लोगों को याद है। वही रावी सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं |