Site icon NamanBharat

सोनू सूद पर कई सौ करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का आरोप, जानिए मोटी कमाई कहां-कहां से करता है एक्टर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में गरीब और प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे थे परंतु इन दिनों अभिनेता के मुश्किल दिन चल रहे हैं। सोनू सूद का नाम 20 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। उनका नाम सामने आने के बाद इस मामले में और भी कई तरह तरह के खुलासे होते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग द्वारा सोनू सूद के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम सहित 28 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा जिसमें 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा किया गया है।

अगर हम सोनू सूद की बात करें तो सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं और वह एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। वैसे अभिनेता सोनू सूद कहां कहां से मोटी कमाई करते हैं आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू सूद लगभग 130 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बताए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर किन सोर्सेज से सोनू सूद की कमाई होती है।

आपको बता दें कि आज सोनू सूद के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है। यह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो caknowledge.com के अनुसार, सितंबर 2021 में अभिनेता सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए बताई गई है। सोनू सूद बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं। वैसे देखा जाए तो ऐसी बहुत ही कम फ़िल्में होंगी जिसमें सोनू सूद मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आए होंगे परंतु फिल्मों के अलावा सोनू सूद की कमाई विज्ञापनों के माध्यम से भी होती है।

अभिनेता सोनू सूद का मुंबई के अंधेरी में लोखंडवाला में एक बेहद आलीशान घर है जो 2600 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस घर के अंदर सोनू सूद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। उनके इस आलीशान घर में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। अभिनेता के मुंबई वाले घर में चार बैडरूम हैं। इसके साथ ही एक बड़ा सा हॉल है। सोनू सूद के इस घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है।

सोनू सूद के मुंबई वाले घर के अलावा यहां के पॉश इलाके जुहू में एक होटल भी है। कोरोना महामारी के दौरान अभिनेता ने अपने इस होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दे दिया था। मुंबई के अलावा सोनू सूद के होम टाउन मोगा, पंजाब में भी एक घर है।

सोनू सूद की कमाई फिल्मों के माध्यम से अच्छी खासी हो जाती है। ऐसा बताया जाता है कि सोनू सूद एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 2 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा विज्ञापनों के माध्यम से भी सोनू सूद अच्छी खासी मोटी कमाई कर लेते हैं।आपको बता दें कि सोनू सूद के पास स्पाइस मनी, श्याम स्टील, लेंसकार्ट, ओयो, आईएसएम एजूटेक और एमफाइन जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं, जिसके माध्यम से अभिनेता तगड़ी कमाई करते हैं।

सोनू सूद अब तक 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से सोनू सूद हर महीने करीब एक करोड़ रुपए की अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। सोनू सूद की सालाना कमाई करीब 12 करोड़ के आसपास बताई जाती है। सोनू सूद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन है। यह उनके पिता के नाम पर है।

सोनू सूद को महंगी-महंगी गाड़ियों का भी शौक है। अभिनेता के कार कलेक्शन में 66 लाख रुपए की mercedes-benz एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख रुपए की ऑडी Q7, 2 करोड़ों रुपए की पोर्शे पनामा जैसे लग्जरी कारें हैं।

अगर हम सोनू सूद की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो अभिनेता सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली सूद है। सोनू सूद ने सोनाली से 25 सितंबर 1996 को शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, जिसका जिनका नाम अयान और ईशांत है। सोनू सूद की दो बहने भी हैं, जिनके नाम मोनिका और मालविका है। एक बहन विदेश में सेटल है, वहीं दूसरी बहन की शादी पंजाब में हुई है।

 

Exit mobile version