Site icon NamanBharat

सोनू सूद बन गए “दर्जी”, मुफ्त में सिल रहें हैं कपड़े, बस इस चीज की नहीं है गारंटी, देखें Video

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से जब देश भर में लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तो इन्होंने प्रवासी मजदूरों की सहायता कर उनको अपने घर सुरक्षित पहुंचाया था। तब से लेकर आज तक किसी न किसी वजह से सोनू सूद सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर से सोनू सूद सुर्खियों में आ गए हैं। इन दिनों उनका एक बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद दर्जी बन गए हैं और यह सिलाई मशीन पर सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने टेलर शॉप खोली है और उन्होंने एक पेड़ के नीचे एक सिलाई मशीन भी रखवा ली है और फुल स्पीड में दनादन सोनू सूद कपड़े की सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं। शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा? आप खुद ही यह वीडियो देख सकते हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर एक वीडियो फैंस के बीच शेयर किया है जिस वीडियो के अंदर अभिनेता टेलर की पैर से चलने वाली मशीन पर बैठकर कपड़े सिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अभिनेता सोनू सूद ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि यहां मुफ्त में सिलाई होती है लेकिन पैंट की जगह पैंट ही सिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने यह लिखा है कि “यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं है।” अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

भले ही अभिनेता सोनू सूद ने यह वीडियो एक मजाक के तौर पर शेयर किया हो। लेकिन सबसे बड़ी खास बात यह है कि सोनू सूद कितनी बेहतरीन तरीके से पैरों से चलने वाली इस सिलाई मशीन को चला रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता पूरे टशन में दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे इनको सिलाई करने में महारत हासिल हो। अभिनेता का यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो पर सोनू सूद के फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते हैं। सोनू सूद के पिताजी कपड़ों के बिजनेस जुड़े हुए थे और उन्हीं के साथ सोनू सूद ने काफी कुछ सीखा है। अभिनेता सोनू सूद ने फैब्रिक को पहचानना भी सीखा है इसलिए वह जानते हैं कि कस्टमर को किस प्रकार से डील करना है।

बताते चलें कि कोरोना महामारी के बीच अभिनेता सोनू सूद की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है। शुरुआत में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जिसकी वजह से देश भर की तारीफ मिली। बाद में सोनू सूद ने किसी के इलाज का खर्चा उठाया तो किसी बच्चे के स्कूल की फीस भरी। इतने समय से लगातार अभी भी सोनू सूद जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं।

Exit mobile version