जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं साल 2020 देश के सभी लोगों के लिए बेहद खराब साबित हुआ है। कोरोना महामारी की वजह से देशभर के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए। कोई काम-धंधा ना होने के कारण दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो गया था। कोरोना महामारी देश में फैलने के बाद सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। उस दौरान प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए थे। फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं। मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। ट्रेन, बस बंद होने की वजह से यह मजदूर अपने घर भी वापस नहीं जा सकते थे।
संकट की इस घड़ी में अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों की मदद के लिए सामने आए और प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया है परंतु सोनू सूद अभी भी लगातार लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। सोनू सूद से अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति सहायता मांगता है तो अभिनेता उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। इसी बीच गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा बांटने का फैसला किया है। आपको बता दें कि सोनू सूद में अपने गृह नगर मोगा में 100 ई-रिक्शा वितरित कर अपनी इस मुहिम की शुरुआत की है।
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “यह मेरी यात्रा को विशेष बनाती है।” आपको बता दें कि सोनू सूद का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ई-रिक्शा के जरिए रोजी-रोटी का जरिया देने का है। सोनू सूद का ऐसा कहना है कि कोई भी लोग खाली पेट ना बैठें। वह आत्मनिर्भर हों और उन्हें रोजगार मिले। इसके लिए सोनू सूद ने सबसे पहले ई-रिक्शा बांटने का फैसला किया है। मोगा के बाद उनकी योजना अब उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा समेत कई राज्यों में इस योजना की शुरुआत करने की है।
सोनू सूद का कहना है कि महामारी के पश्चात बहुत से लोगों को अपना रोजगार बनाए रखना बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में ई-रिक्शा उनकी सहायता के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है। सोनू सूद ने लोगों से भी यह अपील की है कि अगर उनके पास पैसे हैं तो उसको आप बेवजह का इधर-उधर बर्बाद मत कीजिए, बल्कि उससे किसी जरूरतमंद की सहायता करें।
आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने नेक कामों से देशभर के लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई है। सभी लोग अभिनेता के कार्यों से बेहद प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता की हर कोई तारीफ करता है। लोग इन्हें मसीहा कहते हैं। अगर हम सोनू सूद की आने वाली फिल्मों की बात करें तो यह बहुत ही जल्द फिल्म “किसान” में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सोनू सूद यशराज बैनर की फिल्म “पृथ्वीराज” में भी नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।