“भैया, गोद उठाने और मदद में फर्क है”, अभिनेता सोनू सूद ने पप्पू यादव को दिया भोजपुरी स्टाइल में जवाब
बिहार के नालंदा ब्वॉय सोनू कुमार बीते काफी दिनों से सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। नालंदा जिले के नीमा कौल गांव का रहने वाला सोनू कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सरकारी शिक्षा के स्तर और पिता के शराब पीने की बात कही थी, जिसके बाद से ही यह सुर्खियों में आ गया। दरअसल, 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को वह सुन रहे थे।
तभी सोनू कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई का बंदोबस्त कराने की अपील की थी। सोनू का कहना था कि उसके पिता शराब पीते हैं, जिसमें सारा पैसा खत्म हो जाता है और जो थोड़े बहुत पैसे वह पढ़ा कर कमाकर लाता है वह भी ले लेते हैं। सोनू कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
सोनू कुमार की मदद के लिए कई नेता अभिनेता आगे भी आ चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि सोनू सूद ने नालंदा ब्वॉय सोनू कुमार का दाखिला एक स्कूल में करवाया था, जिसे लेकर पप्पू यादव ने सोनू सूद पर तंज कसा था। अब सोनू सूद ने पप्पू यादव के इसी तंज का करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पप्पू यादव और सोनू सूद ने एक दूसरे को लेकर क्या कहा।
बच्चे को गोद में लेकर पप्पू यादव ने खिंचवाई थी तस्वीर
दरअसल, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने 20 मई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “सोनू सूद कम से कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे। जो न CBSE अफलिअटेड है, न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है। वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते?”
पप्पू यादव ने यह ट्वीट किया था। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह सोनू कुमार नाम के बच्चे को गोद में उठाकर तस्वीर खिंचवाते नजर आए थे। पप्पू यादव के ट्वीट के बाद अभिनेता सोनू सूद ने काफी सालीनता से जवाब दिया।
सोनू सूद ने इस तरह दिया जवाब
पप्पू भैया गोद में उठाने और गोद लेने में बहुत अंतर है, एडमिशन तो हो गया सोनू का, अगर किसी और बच्चे की पढ़ाई रुक रही है तो जरूर बताइएगा, वो भी सम्भाल लूँगा। जल्द ही बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करूंगा बस आपका आशीर्वाद बना रहे।आप भाई हैं हमारे।जय हिंद ?? https://t.co/1GsEIIPsMw pic.twitter.com/2GEm1A9par
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2022
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी पप्पू यादव के इस ट्वीट के बाद पीछे नहीं हटे। उन्होंने 24 मई को ट्वीट करते हुए यह लिखा कि “पप्पू भैया गोद में उठाने और गोद लेने में बहुत अंतर है, एडमिशन तो हो गया सोनू का, अगर किसी और बच्चे की पढ़ाई रुक रही है तो जरूर बताइएगा, वो भी सम्भाल लूँगा। जल्द ही बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करूंगा बस आपका आशीर्वाद बना रहे। आप भाई हैं हमारे। जय हिंद।”
वायरल ब्वाय ने सोनू सूद से की डिमांड
अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वायरल बॉय सोनू कुमार की मदद की बात की गई है। सोनू कुमार की पढ़ाई का खर्च उठाने का दावा भी किया गया है। सोनू कुमार भी वीडियो में यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वह नामांकन कराने के लिए तैयार है। इसी बीच सोनू कुमार ने अभिनेता सोनू सूद से यह डिमांड की है कि इस एडमिशन के दौरान अभिनेता भी उनके साथ रहें।