सोनू सूद ने झारखंड की शूटर की तरफ मदद का बढ़ाया हाथ, तोहफे में दी राइफल, अभिनेता ने कहीं ये बात
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने नेक कामों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कुछ वक्त से यह जरूरतमंद लोगों की लगातार सहायता में जुटे हुए हैं, जिसके चलते अभिनेता की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति इनसे सहायता मांगता है तो सोनू सूद उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अभिनेता को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी परेशानी बताते हैं और सोनू सूद हर जायज मांग के लिए उन तक अपनी सहायता पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं।
सोनू सूद ने भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है परंतु असल जिंदगी में यह हीरो साबित हुए हैं। जरूरतमंदों के यह मसीहा बनकर उभरे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता के नेक कामों की लोग खूब तारीफ करते हैं। इसी बीच सोनू सूद ने झारखंड के धनबाद की रहने वाली शूटर कोनिका लायक की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
में आपको राइफल दूंगा।
आप देश को मेडल दे देना।
आपकी rifle आप तक पहुंच जाएगी। @SoodFoundation https://t.co/4JFXdrQl2l— sonu sood (@SonuSood) March 10, 2021
आपको बता दें कि कोनिका लायक ने ट्विटर पर अभिनेता सोनू सूद से सहायता मांगी थी। कोनिका लायक ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की और उन्होंने लिखा था कि “11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप-2020 में मैंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। मगर झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली है अभी तक। कृपया एक राइफल की मदद कर दीजिए।” इसके साथ कोनिका लायक ने सोनू सूद को भी टैग किया।
सोनू सूद ने कोनिका लायक के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए यह लिखा है कि “मैं आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी।” सोशल मीडिया पर अभिनेता के इस ट्वीट कि हर कोई तारीफ कर रहा है।
आपको बता दें कि कोनिका लायक को अभिनेता सोनू सूद ने जर्मनी से एक राइफल मंगवा कर तोहफे में दी है। इसकी कीमत ढाई लाख रुपए से भी अधिक बताई जाती है। सोनू सूद की मदद से अब कोनिका की समस्या ख़त्म हो गयी। सोनू सूद ने कहा है कि “मुझे खुशी है कि मैं कोनिका जैसी प्रतिभा की कोई सहायता कर सका ताकि वह अपने सपने पूरे कर सकें। जब सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग मुझ तक कनिका की समस्या लेकर पहुंचे तो मैंने तुरंत ही अपनी टीम से कोनिका के परिवार से संपर्क साधने के लिए कहा और एक राइफल का इंतजाम भी करवाया। हमारे देश की एक भी प्रतिभा व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। मैं अभिभूत हूं कि मुझे उसकी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला।” बता दें कि राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप आने वाली है। ऐसी स्थिति में कोनिका ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करने में असमर्थ थी क्योंकि उनके पास राइफल नहीं थी। कोनिका प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं।
सोनू सूद इन दिनों अपने कई धमाकेदार फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं परंतु इनकी मदद का सिलसिला भी लगातार जारी है। इतना व्यस्त होने के बावजूद भी यह फैंस की सहायता करते रहते हैं। उनके इस नेक काम को लेकर लोग इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अभिनेता का ऐसा कहना है कि वह निस्वार्थ सभी की सहायता करते हैं।