अभिनेता सोनू सूद गरीब और जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने हुए हैं। अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इनसे मदद मांगता है तो अभिनेता उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया था। उसी समय से लगातार यह लोगों की सहायता करने में जुटे हुए हैं। वर्तमान समय में भी यह जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करते हैं। इसी बीच स्कूल जाने में छात्राओं को परेशानी होती थी। जब इस बात का पता सोनू सूद को चला तो अभिनेता ने इनके लिए साइकिल भिजवा दी। दरअसल, यूपी के मिर्जापुर जनपद के नक्सल प्रभावित गांव बहरी और सरदाह में स्कूल काफी दूर होने की वजह से गांव के लोग अपनी बेटियों की पढ़ाई छुड़वा दिया करते थे। चाह कर भी गांव की लड़कियां स्कूल दूर होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। ऐसी स्थिति में गांव की बेटियों की परेशानी को देखते हुए एक शख्स ने एक्टर सोनू सूद से ट्वीट कर सहायता मांगी।
स्कूल जाने में छात्राओं को होती थी परेशानी
आपको बता दें कि मिर्जापुर जनपद की चुनार तहसील के बरही गांव में जब छात्राएं आठवीं क्लास पास कर लेती थीं, तब आगे की पढ़ाई करने के लिए उनको अहरौरा स्थित स्कूल में जाना पड़ता था। यह स्कूल गांव से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर है। स्कूल दूर होने की वजह से इस गांव की बेटियां पांचवी के आगे पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय करती थीं। कई बार तो साइकिल का इंतजाम ना होने के कारण इस गांव की बेटियां शिक्षा से वंचित भी रह जाती थीं। यह गांव नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है जिसकी वजह से इन बेटियों के घरवाले उनको आगे पढ़ाई करने के लिए नहीं भेजा करते थे।
सोनू सूद को इसका पता चला तो छात्राओं के लिए भिजवा दी साइकिल
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
अभिनेता सोनू सूद को जब एक ट्वीट के माध्यम से इस बात का पता चला तो वह इनकी सहायता के लिए सामने आए। अभिनेता ने ऐसी स्टूडेंट्स के लिए 25 साइकल भिजवा दी, इसके अतिरिक्त एक एनजीओ की सहायता से 10 साइकिल्स भिजवा दी गई है, जिनको अगले कुछ दिनों में ही यहां पर बांट दिया जाएगा। अभिनेता सोनू सूद के द्वारा की गई इस सहायता से गांव के सभी लोग बेहद खुश हैं और उनके अंदर काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है। वही बरही गांव की बेटियों ने भी अभिनेता सोनू सूद को अपनी तरफ से शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़े रहते हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना ही मदद मांगने वालों के बहुत सारे मैसेज आते हैं और यह भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा से तैयार रहते हैं। कभी किसी के इलाज के लिए इन्होंने पैसे दिए हैं तो कभी किसी को काम के लिए आर्थिक सहायता की है. इतना ही नहीं बल्कि यह बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं। अपने इसी नेक काम और दरियादिली के चलते यह लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी सभी तारीफ कर रहे हैं।