कभी चाइल्ड एक्टर बन कर जीता था सबका दिल, अब बड़े होकर ये 8 सितारे बॉलीवुड में साबित हुए सुपरफ्लॉप
सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जिनका एक्टिंग से बचपन का नाता रहा हालांकि कुछ आगे चलकर चाइल्ड एक्टर से सीधा बड़े स्टार बन गए तो कुछ साबित हुए एक्टिंग में जीरो. बात दरअसल उन सितारों की है जिन्होने चाइल्ड एक्टर के रूप में ऑडिएंस का भरपूर प्यार लूटा लेकिन बड़े होकर जब उन्होने किरदार निभाया तो फ्लाॅप रहे. चलिए बताते हैं उनके बारे में:-
इमरान खान
इमरान खान एक्टिंग से ऑफिशयली सन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने तू जाने ना’ से की. लेकिन इमरान के हिस्से में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही आईं. जिसके बाद इमरान एक्टिंग से दूर हो गए. इन्होंने फिल्म ‘जो जीता वही सिकदंर’ और ‘कयामत से कयामत तक’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था.
जुगल हंसराज
जुगल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से की. फिल्म में जुगल की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. 1994 में फिल्म ‘आ गले लग जा’ से जुगल ने बतौर हीरो इंडस्ट्री में कदम रखा और तब वो फेल साबित हुए. जुगल अब अमेरिका में रह रहे हैं.
परज़ान दस्तूर
फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साइलेंट सरदार जी का रोल प्ले करने वाले एक्टर का नाम है परज़ान दस्तूर. कुछ कुछ होता है के बाद परज़ान ने ‘मोहब्बतें’, ‘जुबैदा’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर हीरो जब परज़ान ने ‘परज़ानिया’ और ‘ब्रेक के बाद’ जैसी फिल्मों में वो नहीं चले. अब वो फिल्मों से दूर है.
सना सईद
सना ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अंजली का रोल प्ले किया था. फिल्म ने सना को रातों रात स्टार बना दिया. इसके बाद सना ने ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘बादल’ में भी बाल कलाकार के तौर पर काम किया. बतौर एक्ट्रेस सना को करण जौहर ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम करने का मौका दिया. सना बेहद बोल्ड अवतार में दिखी थीं लेकिन सना भी फ्लॉप स्टार ही साबित रही.
आदित्य नारायण
बता दें आदित्य नारायण टैलेंटिड सिंगर हैं. हांलाकि आदित्य बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. आदित्य ने अकेले हम अकेले तुम, रंगीला, मासूम, परदेस जैसे फिल्मों में काम किया. 2010 में आदित्य ने फिल्म ‘शापित’ से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया. जो कि फ्लॉप साबित रही. फिर आदित्य पर भी फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया.
आफताब शिवदासानी
इन्होंने बचपन में चालबाज़, शहंशाह, और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों की सक्सेस ने आफताब को भी बड़े होकर हीरो बनने की प्रेरणा दी. लेकिन अफसोस आफताब का एक्टिंग करियर भी फ्लॉप रहा.
हंसिका मोटवानी
ये एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन बॉलीवुड में बतौर हिरोइन वो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हंसिका मोटवानी ने शाका लाका बूम बूम और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल्स में चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो फिल्म कोई मिल गया में भी नज़र आईं थी लेकिन हिरोईन के रोल में हंसिका फ्लॉप हो गई.
कुनाल खेमू
वैसे तो कुनाल टैलेंटिंड एक्टर हैं. लेकिन आज भी उन्हें एवरेज अभिनेता के तौर पर ही जानते हैं. वैसे चाइल्ड एक्टर के तौर पर कुनाल खेमू ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया था. टीनएजर कुनाल राजा हिन्दुस्तानी और ज़ख़्म जैसी फिल्मों में नज़र आए थे. लेकिन बतौर हीरो कुनाल भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब नहीं रहे.