अमिताभ और अभिषेक बच्चन के बारे में एक्ट्रेस जूही को ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
शनिवार रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उनके पुरे परिवार और स्टाफ मेंबर्स की जांच की गई थी. हालाँकि पहली रिपोर्ट में परिवार वाले नेगेटिव पाए गए थे. लेकिन दूसरी रिपोर्ट के आते ही ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया. इसके बाद इनसे जुड़े 54 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीँ अमिताभ और बेटे अभिषेक को मुंबई के नानावती अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहाँ एक ओर सभी फैन्स व हस्तियाँ उनके बारे में ट्वीट करके उन्हें दुआएं दे रहे हैं, वहीँ एक्ट्रेस जूही चावला को उनके बारे में ट्वीट करना महंगा पड़ गया.
जूही ने ट्वीट में लिखा ये…
जूही चावला ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा कि, “अमित जी, अभिषेक और आयुर्वेद ठीक हो जाएंगे.” दरअसल जूही ने लिखना कुछ और था लेकिन लिख कुछ और दिया. इसके बाद लोगों ने उनकी बात का उल्टा मतलब ले कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद जूही ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
बाद में सुधारी गलती
एक्ट्रेस जूही ने अपनी गलती को सुधारने के लिए एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “अमित जी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या, आप सब के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगते हैं… मेरी इससे पहले वाली ट्वीट में कोई गलती नहीं था. मेरा आयुर्वेद लिखने का मतलब प्रकृति से था. क्यूंकि प्रकृति आपको जल्दी ठीक कर देगी.”
अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को होम क्वारंटाइन किया गया है क्यूंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमसी को उनकी जानकारी दे दी गई है. इसके आगे अभिषेक ने कहा कि उनके घर में माँ की रिपोर्ट और अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके लिए वह लोगों की प्राथनाओं के शुक्रगुजार भी हैं.
बता दें की अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को अस्पताल में ही रखा गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा जरी किए गए बयान के अनुसार अमिताभ बच्चन की हालत में पहले से काफी सुधार आया है. हालाँकि उन्हें शनिवार रात को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें 10 बजे अस्पताल ले जाया गया था. सूत्रों के अनुसार अभी वह सही से साँस ले पा रहे हैं. लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि अमिताभ बच्चन की पिछली बिमारियों के देखते हुए उनकी हालत में सुधार आने में थोडा समय लग सकता है.