बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है. यह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो कि अपनी उम्र के इस पढाव पर भी सिंगल हैं और खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी हैं. वह अपनी अकेली लाइफ में इतनी खुश हैं कि लोग उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछने से पहले 10 बार सोचते हैं. लेकिन अगर कोई गलती से भी उनसे पार्टनर के बारे में पूछ लेता है तो एक्ट्रेस का जो जवाब मिलता है, वह सामने वाले को पूरी तरह से चुप करवा देता है. यदि आप भी शादी से दूर हैं और घरवालों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों के तान्हो से तंग आ चुकी हैं तो यह ख़ास पोस्ट केवल आपके लिए ही है. यहाँ हम आपको तब्बू के कुछ ऐसे करारे स्टेटमेंट बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी खुद पर उठने वाले सवालों का मुंह तोड़ जवाब दे सकती हैं.
कब करेंगी शादी?
जब किसी लड़की की थोपड़ी ज्यादा उम्र हो जाती है तो उससे हर कोई यही सवाल पूछता रहता है कि ‘शादी कब करोगी?’ या फिर तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की, इस तरह के सवाल बहुत सी लड़कियों को तनाव का शिकार बना देते हैं. लेकिन जब तब्बू से किसी ने ऐसा सवाल पुछा तो उन्होंने जवाब दिया था कि, “आपको मेरी शादी में इतनी रुचि किसलिए है? क्या आप मेरा साइकलॉजिकल अनैलेसिस करना चाहते हैं?” तो अगर आप भी तब्बू की तरह ऐसे जवाब देते हैं तो भले ही सुनने वालों को आप कुछ समय तक रुड लगेंगे लेकिन भविष्य में आपको इन सवालों से मुक्ति मिल जाएगी.
इसका पक्का कोई बॉयफ्रेंड होगा
यदि आप सिंगल है और आपकी शादी नहीं हो रही है तो बहुत से लोगों का आपको लेकर यही सवाल होगा कि, ‘तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है क्या?’ ऐसे में आप इस सवाल पर रियेक्ट ना ही करें तो आपके लिए सही रहेगा. तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ और रिलेशनशिप्स पर लिखी जाने वाली बातों पर रियेक्ट करते हुए कहा था, “लोगों ने मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा है इसमें काफी कुछ झूठ भी था लेकिन मैंने कोई सफाई नहीं दी और ना ही सामने जा कर लड़ना ठीक समझा. क्यूंकि ऐसा करके आग में घी डालने वाली बात हो जाती है.” एक्ट्रेस तब्बू के अनुसार ऐसे सवालों में चुप्पी साधना ही सही विकल्प साबित होता है.
बच्चों को लेकर सवाल
आपने एक बात जरुर नोटिस की होगी कि जब भी बात शादी की आती है तो पडोस वाली आंटीयां एक बात जरुर बोलती ही है कि जब हम तुम्हारी उम्र के थे तो हमारे बच्चे हो चुके थे. ऐसे में तब्बू ने इस बात पर अपना एक बयान पेश किया था. तब्बू ने कहा था कि, “हर महिला माँ बनने का हक़ रखती है ऐसे में उसकी शादी हो या ना हो, फर्क नहीं पड़ता. यदि मैं बिना शादी के बच्चा पैदा करना चाहूं तो मुझे कोई रोक नहीं सकता.” हालाँकि आपका यह जवाब आपकी पड़ोसन आंटी की जुबान पर ताला लगा सकता है. लेकिन आप तब उन्हें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का उदहारण भी दे सकती हैं. क्यूंकि सुष्मिता ने बिना शादी के भी बच्चियों को गोद लिया था और उन्हें हर तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध करवाई ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके.