Site icon NamanBharat

अपने से 18 साल बड़े एक्टर संग नाम जुड़ने के कारण अभिनेत्री अविका गौर रहती थी काफी डिप्रेस्ड, कुछ ऐसे संभाला खुद को

टीवी एक्टर्स की लाइफ डोर से जितनी कूल लगती है, अंदर से उतनी ही उलझी हुई होती है. कलर्स टीवी चैनल के मशहूर शो ‘बालिका वधु’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने इस शो में छोटी आनंदी का किरदार अदा किया था. उनकी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज़ ने रातोंरात उन्हें एक स्टार बना दिया था. लेकिन अब आनंदी काफी बड़ी हो चुकी हैं और साथ ही पहले से भी अधिक खूबसूरत हो गई हैं. आनंदी उर्फ अविका इन दिनों साउथ इंडियन फिल्मों में काम करके धमाल मचा रही हैं. अपने कातिलाना अंदाज़ से सबके दिलों में बसने वाली अविका की ज़िंदगी मे एक समय वो भी आया था, जब उनका नाम उनसे 18 साल बड़े एक्टर के साथ जोड़ा जाता था.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बालिका वधु की आनंदी के बाद अविका गौर को साल 2011 में ‘ससुराल सिमर का’ धारावाहिक के लिए चुना गया था. इसमे वह सिमर की बहन रोली का किरदार निभाती हुई नजर आई थी. सीरियल में उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया था.

हालांकि अविका की उम्र उस समय केवल 14 वर्ष की ही थी. लेकिन उन्होंने सीरियल में शादीशुदा रोली का किरदार निभाया था. इसमे उनके साथ पति का किरदार निभाते हुए मनीष रायसिंघानी को देखा गया था. जोकि उम्र में उनसे 18 साल बड़े थे.

अविका गौर के 16 साल की उम्र होने तक मीडिया में उनके और मनीष रायसिंघानी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में लगातार बनी रही. इस बारे में अपना बयान देते हुए अविका ने कहा था कि, “मनीष 34 साल के हैं लेकिन मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं. ऐसे में लोग हमारे बीच के रिश्ते के बारे में क्या सोचते हैं, इससे हमें कोई फर्क नही पड़ता.”

अविका गौर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मीडिया में उनके और मनीष के बारे में कईं अफवाहें फैलाई गई है. दोनों को लेकर यहां तक भी कहा गया कि इनके दो बच्चें हैं जिन्हें वह मीडिया से छिपा कर रखते हैं. गौरतलब है कि इतने सारे इल्जामों के बाद एक्ट्रेस अविका मानसिक रूप से काफी बीमार रहने लगी थीं.

इसके बाद अविका और मनीष ने एक दूसरे से दूरियां बना ली थी ताकि उनके बारे में अफवाहों का सिलसिला कम हो पाए. वहीं अब एक्टर मनीष रायसिंघानी ने हाल ही में शादी कर ली है. जिसके बाद से दोनों पर लगाए जा रहे आपसी रिश्ते के आरोप का खंडन हो चुका है.

Exit mobile version