राजघराने से नाता रखने वाले ये सितारों महलों की जिंदगी छोड़ बॉलीवुड में रखे थे कदम , कोई हुआ मशहूर तो कोई वापिस लौटा पुरानी जिंदगी में
बॉलीवुड की बात करे तो आज हमारे बीच कई ऐसे सितारे मौजूद है जिनके परिवार का कोई सदस्य फिल्म जगत का पहले से हिस्सा रहा है| साथ ही कई ऐसे स्टारकिड्स भी हमारे बीच रहे हैं जिनके पेरेंट्स ही एक्टर या एक्ट्रेस के रूप में इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहे है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों से मिलाने जा रहे है जो के किसी बॉलीवुड स्टार या उनके परिवार से नही बल्कि राजाओं महाराजाओं के परिवार से ताल्लुख रखते है|
जानकारी के लिए बता दें के इन सभी सितारों के पास करोड़ो की संपत्ति मौजूद है पर बावजूद इसके इन सितारों नें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा| और न केवल इन्होने फिल्म जगत में एंट्री की बल्कि इन्होने फिल्म जगत में अपना खुद का एक सफल करियर बनाने के लिए काफी मेहनत भी की| हालाँकि इनमे कुछ सितारे जहाँ अपने फ़िल्मी करियर को बनाने में सफल हो गये तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ सितारे वापस अपनी राजशाही शानोशौकत की जिंदगी की तरफ लौट गये…
भाग्यश्री
90 के दशक की बेहद खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस भाग्यश्री नें बॉलीवुड में की अपनी एक ही फिल्म से गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| वहीँ अगर भाग्यश्री के परिवार पर नजर डालें तो ये सांगली के शाही पटवर्धन मराठी परिवार से ताल्लुख रखते है| इनके पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन राजा थे| बता दें के भाग्यश्री के पिता को हमेशा से ही यह बात पसंन्द नही थी के उनकी बेटी फिल्मों में काम करे| पर अपनी चाहत के चलते भाग्यश्री नें फिल्म जगत में एंट्री कर ही ली|
मोहिना कुमारी
स्टार प्लस चैनल के मशहूर सीरिअल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई एक्ट्रेस मोहेना कुमारी नें इंडस्ट्री में आज अपनी तगड़ी पहचान बना ली है| मोहेना कुमारी की बात करें तो ये रीवा की राजकुमारी है| इनके पिता का नाम महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव है| वहीँ अगर मोहेना कुमारी की नीजी जिदंगी का रुख करें तो इन्होने स्युँश रावत संग शादी रचाई है जो के उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे है|
अदिति राव हैदरी और किरण राव
टीवी के साथ साथ फिल्म जगत में भी अपना सफल करियर बना चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुख रखती हैं| एक्ट्रेस अदिति के नाना एक राजा थे जिनका नाम जे.रामेश्वर राव था| ये तेलंगाना के वानापर्थी पर बीते वक्त में राज करते थे|जानकारी के लिए बता दें के एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की बहन कोई और नही बल्कि किरण राव है| असल जिंदगी में किरण राव ने आमिर खान संग शादी रचाई है|
विजयेंद्र घाटगे
इंदौर के होलकर राजघराने से ताल्लुख रखने वाले विजयेंद्र घाटगे महाराज तुकोजी महाराज तृतीय की बेटी रानी सीता राजे घाटगे की बेटे हैं। जानकारी के लिए बता दें के इनका परिवार कगल राजघराने के नाम से भी पहचाना जाता है| एक वक्त विजयेंद्र घाटगे की चाहत भी एक्टिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने की हुई थी पर अपने इस प्रयास में ये असफल रहे| हालाँकि फिल्म ‘देवदास’ में इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था पर वक्त के साथ ये इंडस्ट्री से गायब हो गये|