काम न मिलने की वजह से गुमनाम हो गईं “तेरे नाम” की अभिनेत्री भूमिका चावला? अब सामने आकर खुद दी सफाई
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां पर रोजाना ही नए नए चेहरे देखने को मिलते हैं। हर कोई यहां अपना करियर बनाने की कोशिश में लगा रहता है परंतु हर किसी को कामयाबी नहीं मिलती है। वहीं अगर हम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की बात करें, तो ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में अच्छा खासा नाम कमाया परंतु अब यह अभिनेत्रियां पर्दे से गायब हो चुकी हैं।
उन्ही अभिनेत्रियों में से एक फिल्म “तेरे नाम” में सलमान खान के साथ नजर आई अभिनेत्री भूमिका चावला हैं। फिल्म “तेरे नाम” में राधे की निर्जला बनकर भूमिका चावला ने रातों-रात अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी परंतु आज यह पर्दे से लगभग पूरी तरह से गायब हो गई हैं।
43 वर्षीय अभिनेत्री भूमिका चावला की शुरुआत से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही थी। भूमिका चावला ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली से पुरी की। फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए भूमिका चावला पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गई थीं। जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली बार भूमिका चावला आई थीं, तो उनकी भोली भाली सूरत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। भूमिका चावला ने साल 2013 में फिल्म “तेरे नाम” से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं।
जब भूमिका चावला फिल्मों में नजर नहीं आईं तो इसकी वजह से यह समझा जाने लगा कि उनके पास काम नहीं है। भूमिका चावला चर्चा में नहीं रही और उन्हें गुमनाम समझ लिया गया। लेकिन अभिनेत्री के अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हाल ही के एक इंटरव्यू में भूमिका चावला ने इस विषय में खुलकर बातचीत की है।
भूमिका चावला ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि “तेरे नाम (2013) के एक साल बाद वह मां बन गईं। 2014 में उनके बेटे यश का जन्म हुआ जिसके बाद लाइफ में उनकी प्रायोरिटी बदल गई लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि मैंने अपने करियर को बैकसीट पर रख दिया।”
भूमिका चावला ने आगे यह कहा कि “यश के जन्म के छह महीने बाद ही में मैंने एक कन्नड़ फिल्म में काम किया। उसके बाद मैंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) में काम किया। उसके बाद तेलुगू में तीन फिल्मों में काम किया जिनमें से एक सुपरहिट रही और उसका हिंदी रीमेक भी जल्द ही बनने वाला है।”
भूमिका चावला ने आगे इंटरव्यू में यह कहा कि “बेटे के जन्म के सात सालों में मैंने बढ़िया काम किया है लेकिन मैंने हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया इसलिए लोगों को लगता है कि मैं सक्रिय नहीं हूं। मुझे शांति से अपने काम पर फोकस करना अच्छा लगता है और अपने पर्सनल स्पेस को मैं एन्जॉय करती हूं।”
भूमिका चावला ने यह बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से जुड़े लोग उनसे लगातार पूछते रहते थे कि वह ज्यादा दिखती क्यों नहीं हैं। भूमिका ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है लेकिन अब उन्हें समझ आ गया कि दिखते रहना जरूरी है।
भूमिका चावला ने मदरहुड पर यह कहा कि आप अपनी मदद के लिए लोगों को हायर कर सकते हो लेकिन बच्चे के साथ समय व्यतीत करने का काम कोई और नहीं कर सकता। उन्हें बचपन में समय देना आवश्यक है। काम कभी खत्म नहीं होता है।
आपको बता दें कि भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से साल 2000 में की थी। यह फिल्म “युवाकुडू” थी। इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखने के बाद उनकी दूसरी फिल्म “खुशी” रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। तेलुगू सिनेमा में अच्छा करियर बनाने के बाद भूमिका चावला ने हिंदी सिनेमा जगत में सलमान खान के साथ फिल्म “तेरे नाम” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। इस फिल्म में भूमिका चावला ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था।