कोरोना वायरस ने ली एक और मशहूर एंकर की जान, बह्मकुमारी की टीवी एंकर और एक्ट्रेस कनुप्रिया का निधन, बीके शिवानी ने दी श्रद्धांजलि
देश में इस समय कोरोना का प्रकोप बहुत गहरा होता जा रहा है। कौन कब इस वायरस का शिकार हो जाए कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल है। इस समय पूरे देश में इस वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। हर दिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिससे लोगों का मनोबल टूटता दिखाई दे रहा है। वहीं टीवी और मीडिया इंडस्ट्री से भी कोरोना वायरस के चलते कई नामचीन हस्तीयों के मौत की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आकर जानी-मानी अभिनेत्री और बह्माकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का निधन हो गया है। बता दें कि कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने दी जानकारी-
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही कनुप्रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है। बताया जा रहा है कि कनुप्रिया का ऑक्सीजन लेवल काफी घट रहा था और बुखार भी लगातार आ रहा था। जिसके कारण उनका निधन हो गया। वहीं सोशल मीडिया पर कनुप्रिया के निधन की जानकारी देते हुए बीके शिवानी ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘ओम शांति, बीती रात सबकी चहेती एंजल सिस्टर कनुप्रिया का देहांत हो गया। उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हैं।’
Om Shanti Angels. Last night a very beautiful angel, a chosen instrument of God, Sis. Kanupriya left her mortal coil and moved forward to another magical destiny of radiating happiness and health to millions of souls.
Let us meditate and radiate gratitude and blessings to her. pic.twitter.com/LAWTjPTsSb— BK Shivani (@bkshivani) May 1, 2021
दूरदर्शन से की करियर की शुरूआत-
बता दें कि कनुप्रिया मीडिया जगत का एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से बतौर टीवी एंकर से की थी। जिसके बाद कनुप्रिया ने अपने आगे के समय में एक्टिंग और थिएटर की फील्ड में भी अपना हाथ आजमाया था। कुनप्रिया काफी अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी थी। वहीं कनुप्रिया अवेकनिंग विद ब्रह्मा कुमारी के साथ काफी समय से जुड़ी हुई थी और यहां उन्हें एक अलग पहचान मिली थी।
बहुत लोकप्रिय थीं कनुप्रिया-
इतना ही नहीं कनुप्रिया की लोकप्रियता भी काफी अच्छी थी। उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा थे। जिस भी संस्थान को वो छोड़कर जाती थी उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती थी। वहीं कनुप्रिया को लोग इतना पसंद करते थे कि जब उन्होंने शो छोड़कर कर्मभूमि शो के साथ जुड़ी तो ‘अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी’ के दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ा था। आज कनुप्रिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेंगी।
मशहूर एंकर रोहित सरदाना का निधन-
हाल ही में मीडिया चैनल आज तक के सीनियर एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार हार्ट अटैक से निधन हो गया। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। बता दें कि रोहित सरदाना कुछ समय से कोरोना पॉजिटिव आने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन 30 अप्रैल को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां उनका निधन हो गय