‘स्वर्ग’ फिल्म की ये अभिनेत्री 26 सालों से है फिल्म इंडस्ट्री से दूर ,पर आज भी जीती है महारानी की तरह जिंदगी
बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन न जाने कितने युवा अपना करियर बनाने का सपना पूरा करने के लिए मायानगरी में कदम रखते है जिनमे से कुछ को तो सफलता हांसिल होती है और वो बॉलीवुड का एक चमकता सितारा बन बन जाते है तो वही कुछ इसी भीड़ में गम हो जाते है और बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना इनका अधुरा रह जाता है |
वही हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे सितार भी मौजूद है जो की इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में तो कामयाब हो गये और इस कामयाबी को ये बनाये रखने में कामयाब न हो सके और कुछ समय के बाद ये गुमनामी के अँधेरे में कही खो से गये और आज हम आपको बॉलीवुड जगत की एक ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में काफी नाम कमाया है और कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम भी किया है और कुछ समय बाद ये इंडस्ट्री से गायब हो गयी पर इसके बावजूद भी आज ये एक्ट्रेस महारानी की तरह अपनी जिंदगी बिता रही है तो आइये जानते है कौन है ये एक्ट्रेस|
दरअसल हम बात कर रहे है बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा माधवी की जो की साल 1990 में आई फिल्म स्वर्ग में नजर आई थी और इस फिल्म में इनके साथ बॉलीवुड में पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ,गोविंदा और जूही चावला नजर आई थी और इस फिल्म में माधवी ने राजेश खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया था |
जिसे काफी पसंद किया गया था और इस फिल्म की वजह से माधवी काफी ज्यादा पोपुलर हुई थी और इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान मिली थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |
बता दे इसके अलावा माधुरी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म गिरफ्तार में भी नजर आ चुकी है और जिसमे धूप में निकला ना करो रूप की रानी में माधवी अमिताभ के साथ नजर आई थी और इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसके साथ ही माधवी फिल्म ‘अंधा कानून’ और ‘अग्निपथ’ में भी नजर आ चुक है |
माधवी ने साल 1981 में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड में डेब्यू की थी और इसके बाद इन्होने बॉलीवुड की कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है जिसमे ‘अंधा कानून’ ‘मुझे शक्ति दो’ ,‘अग्निपथ’ , ‘मिसाल’ , ‘गिरफ्तार’ , ‘लोहा’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘प्यार का मंदिर’ , ‘स्वर्ग’ जैसी कई हिट मूवीज में काम किया था |
बता दे आखिरी बार माधवी फिल्म ‘खुदाई’ में नजर आई थी और इसके बाद ही इन्होने एक्टिंग जगत को अलविदा कह दिया और वही बॉलीवुड के दूर होने के बाद माधवी ने 14 फरवरी 1996 को फार्मास्यूटिकल बिजनेसमैन राल्फ शर्मा के साथ शादी रचा ली और इसके बाद वे अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो गयी |
फिल्म जगत से हमेशा के लिए दूर हो गयी |बता दे माधवी के पति हाफ इंडियन और हाफ जर्मन है और माधवी आज के समय में तीन बेटियों की माँ बन चुकी है जिनका नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन हैं और इन दिनों माधवी अपने परिवार के साथ न्यू जर्सी में रहती है और बेहद ही आलिशान जिंदगी बिता रही है |