Site icon NamanBharat

बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 47 की उम्र में भी मात देती हैं एक्ट्रेस महिमा चौधरी, बिन शादी माँ बनने से खत्म हुआ था करियर

बॉलीवुड में अभिनेत्री महिमा चौधरी एक काफी पहचाना हुआ नाम हैं| इन्होंने फिल्म परदेस से फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की थी जिसने उन्हें अचानक ही काफी फेमस बना दिया| हालाँकि इन्होने अधिक वक्त तक फ़िल्मी दुनिया में समय नही दिया और जल्द ही करियर समाप्त कर लिया| लेकिन इनकी ख़ूबसूरती और अदाओं नके चलते आज भी इनकी लाखों दीवाने हैं| आज की कहें तो महिमा लगभग 47 की उम्र की हो चुकी है और अपने नीजी जीवन पर अब वो अधिक फोकस कर रही हैं|

महिमा नें अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी जिसके चलते काफी जल्दी ही इन्होने फिल्म जगत में अपना नाम बना लिया| लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही असल जिंदगी में उतने ही उतार चढ़ाव भी रहे| शायद यही कारण है के आज भी ये अकेले ही जिंदगी बिता रही हैं| प्यार के मामले में इन्हें कई बार धोखो का सामना करना पड़ा| और एक वक्त तो ऐसा आया जब इन्होने बेहद जल्दी में शादी का फैसला लिया था|जिसकी पीछे एक बड़ी वजह भी रही|

इस टेनिस खिलाडी से पर आया था दिल

अपनी अदाकारी से लाखों का दिल चुराने वाली महिमा का खुद का दिल एक टेनिस खिलाड़ी पर जा अटका| महिमा मानों इनके प्यार में पागल हो गयी थी| इनका नाम लीएंडर पेस था जिनके साथ 1-2 नही बल्कि पूरे ६ब सालों तक इनका अफेयर चला| मीडिया और खबरों में यह तक खबरें आने लगी थी के दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है| लेकिन इसके कुछ वक्त बाद इनका ब्रेकअप हो गया| इससे महिमा के दिल और दिमाग पर काफी गहरी चोट लगी थी|

इस वजह से अचानक ही रचाई शादी

कई धोखो से जूझ चुकी अभिनेत्री महिमा नें इस सब के बाद साल 2006 में अचानक से शादी कर ली| इन्होने अपने हमसफर के रूप में बॉबी मुख़र्जी को चुना जो के पेशे से एक आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन हैं| इन्होने यह शादी काफी जल्दबाजी में की जिसका कारण कुछ खबरें रही के महिमा प्रेग्नेंट हैं| लेकिन इनकी यह शादी अधिक वक्त तक नही चल पायी और साल 2013 में इनका तलाक हो गया|

इस शादी के बाद से महिमा नें अकेले ही जीवन बिताने का फैसला लिया और अपने बच्चे के साथ आज भी अकेले ही रहती हैं| अपनी एक बेटी के साथ महिमा आज मुंबई में रह रही हैं जिसका नाम अर्याना चौधरी है| एक इंटरव्यू के दौरान महिमा नें बताया था के अकेले बच्चों की परवरिश करना और ध्यान देना आसन नही होता है, लेकिन इससे मुझे एक अलग संतुष्टि मिलती है| एक वक्त पैसों की तंगी के चलते इन्होने रियलिटी शो ज्वाइन कर लिया था जिसकी वजह से इनका बॉलीवुड करियर खत्म हो गया|

इन फिल्मों में आई हैं नजर

बॉलीवुड में “प्यार कोई खेल नहीं”, “कुरुक्षेत्र”, “लज्जा”, “दाग: द फायर”, “ये तेरा घर ये मेरा घर” और “ओम जय जगदीश” जैसी सुपरहिट फ़िल्में इनके नाम है| लेकिन अब ये इंडस्ट्री से काफी दूर जा चुकी हैं और अपने नीजी जिंदगी में बेटी के साथ काफी खुशहाल भी हैं|

 

Exit mobile version