दो ब्रेकअप और एक तलाक का दर्द झेल चुकी हैं एक्ट्रेस नीलम, आसान नहीं रही इनकी लव लाइफ
80 और 90 के दशक के खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक नीलम का भी नाम शामिल है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। नीलम ने अपने करियर में भले ही बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन जिसमें भी काम किया, उसमें उन्हें खूब सराहना मिली।
नीलम अपने समय की बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। नीलम ने फिल्मों से तो खूब नाम कमाया परंतु उन्हें प्यार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नीलम की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
9 नवंबर 1968 को हांगकांग में जन्मीं अभिनेत्री नीलम कोठारी एक बिजनेस फैमिली से नाता रखती हैं। नीलम ने 1984 में आई फिल्म “जवानी” से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 1986 में फिल्म “इल्जाम” में नजर आईं। भले ही नीलम का फिल्मी करियर छोटा रहा है लेकिन उन्होंने कई शानदार फिल्में अपने करियर में दी हैं।
आपको बता दें कि अभिनेत्री नीलम एक बार भारत में अपनी दादी से मिलने मुंबई आई हुई थीं, तभी फिल्म डायरेक्टर रमेश बहल से नीलम की अच्छी दोस्ती हो गई थी। रमेश ने ही नीलम को फिल्मों में काम करने का मौका दिया था। अपने फिल्मी करियर के दौरान नीलम का रिश्ता उस समय सुपरस्टार गोविंदा के साथ जोर-शोर पर चला था। फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत हो चुकी थी।
गोविंदा के साथ नीलम की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। ऑफस्क्रीन भी नीलम और गोविंदा के प्यार के चर्चे खूब होने लगे थे। लेकिन बाद में गोविंदा ने सुनीता से विवाह कर लिया था।
वहीं गोविंदा के बाद अभिनेत्री नीलम का नाम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल से भी जुड़ा था। ऐसा बताया जाता है कि अभिनेता बॉबी देओल नीलम को अपनी पत्नी बनाना चाहते थे परंतु इसके लिए धर्मेंद्र राजी नहीं हुए थे।
नीलम और बॉबी देओल का अफेयर करीब 4 साल तक रहा, जिसके बाद नीलम और बॉबी देओल का ब्रेकअप हो गया था और दोनों एक दूसरे से हमेश के लिए अलग हो गए।
अभिनेत्री नीलम का दो बार प्यार में दिल टूट गया, जिसके बाद नीलम ने बैंकॉक के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से विवाह कर लिया था परंतु उनकी शादी का रिश्ता ज्यादा लंबा ना चल सका। महज 2 साल ही इनकी शादी का रिश्ता चला था।
इसके बाद में नीलम की जिंदगी में अभिनेता समीर सोनी की एंट्री हुई। यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। आखिरकार उन्होंने अपने इस प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाया और साल 2008 में नीलम और समीर सोनी ने विवाह कर लिया। आपको बता दें कि नीलम और समीर सोनी दोनों ही उस समय तलाकशुदा थे। अब नीलम और समीर एक बेटी अहाना के माता-पिता हैं। और यह अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। यह अपना जीवन हंसी खुशी जी रहे हैं।