अनुष्का शेट्टी से नरगिस तक खुद से उम्र में बड़े अभिनताओं की मां का किरदार बड़ी ही खूबसूरती से निभा चुकी है ये 5 एक्ट्रेस
हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म मेकर और स्टार्स हर संभव प्रयास करते है और ऐसे में एक्टर्स या एक्ट्रेस अपने उम्र से छोटे या बड़े को –स्टार्स के साथ काम करने में भी कोई परहेज नहीं करते |बॉलीवुड में कई फिल्मो में एक्टर्स खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करने को भी हमेशा तैयार रहते है वही बॉलीवुड की फिल्मो में एक्टर एक्ट्रेस के अलावा फिल्म में एक्टर या एक्ट्रेस की माँ का किरदार भी कई किरदारों की ही तरह बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है |
हमारे फिल्म जगत में कई ऐसी फिल्मे बनी है जिनमे एक्टर एक्ट्रेस से ज्यादा माँ की किरदार को सराहना मिली है और बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मो में माँ का किरदार भी किसी न किसी एक्ट्रेस को ही दिया जाता है |बता दे हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेस को बतौर एक्ट्रेस जितनी पहचान न मिल पाई उतनी पहचान उन्हें फिल्मो में माँ के किरदार से मिली है और यही वजह है की हमारे फिल्म जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस रही है जो पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आई और जब उन्हें एक्ट्रेस के रूप में ज्यादा सफलता न मिली तब वे माँ के किरदार में नजर आने लगी और इसी किरदार से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली |
वही हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी कभी ऐसा भी होता है की जिस एक्ट्रेस को फिल्म के लीड एक्टर के माँ का किरदार मिलता है वो एक्ट्रेस उम्र में उस एक्टर के बराबर या फिर कभी कभी उससे उम्र में छोटी होती है |आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेस के बारे में यहाँ बताने जा रहे है जो अपने उम्र से छोटे या बराबर के उम्र के एक्टर की माँ की किरदार में नजर आ चुकी है
नरगिस
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नरगिस जो की साल 1957 की आइकोनिक फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नजर आई थी और इस फिल्म को दर्शक आज भी बेहद पसंद करते है |आपको बता इस फिल्म में नरगिस अभिनेता सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की माँ के किरदार में नजर आई थी और आपको जानकर बेहद ही हैरानी होगी की फिल्म में नजर आये ये दो अभिनेता सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार और नरगिस इन तीनो का जन्म एक ही साल में हुआ था यानि की साल 1929 में इन तीनो का जन्म हुआ था और ये तीनो एक ही उम्र के थे फिर भी नरगिस ने फिल्म में माँ का किरदार बखूबी निभाया था |
राखी गुलजार
बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में एक्ट्रेस राखी गुलज़ार माँ के किरदारमें नजर आ चुकी है और इन्हें माँ के किरदार में बेहद पसंद भी किया जाता है |बता दे राखी ने साल 1982 में बनी फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभाया था पर अप्क्को बता दे की एक्ट्रेस राखी अमिताभ बच्चन से उम्र में 5 साल छोटी है और फिर भी एक्ट्रेस ने इस किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया था |
रीमा लागू
बॉलीवुड फिल्मो में माँ के किरदार के लिए ही जानी जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू ने कई फिल्मो में खुद से ज्यादा उम्र के अभिनेता के माँ का किरदार निभाया हो |बता दे रीमा लागु 36 साल की उम्र में एक्टर ऋषि कपूर की माँ के किरदार में नजर आई थी पर ऋषि कपूर उम्र में रीमा लागु से 5 साल बड़े थे साथ ही रीमा लागू ने अभिनेता संजय दत्त की माँ का भी किरदार निभाया है और संजय दत्त और रीमा लागू के उम्र में ज्यादा अंतर भी नहीं है पर रीमा लागु किसी भी फिल्म में माँ के किरदार में जान डाल देती थी|
शेफाली शाह
अक्षय कुमार की फिल्म फिल्म ‘वक्त- द रेस अगेन्स्ट टाइम’ में अक्षय कुमार के माँ के किरदार में एक्ट्रेस शेफाली शाह नजर आई थी पर आपको बता दे की एक्ट्रेस शेफाली शाह अक्षय कुमार से उम्र में 5 साल छोटी है पर इन्होने फिल्म में माँ के किरदार ने जान दाल दिया था |
अनुष्का शेट्टी
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अनुष्का शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है |बता दे अनुष्का शेट्टी ने साल 2017 में ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना यानि की अभिनेता प्रभास की माँ के किरदार में नजर आई थी और आपको ये जानकर बेहद ही हैरानी होगी की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी प्रभास से उम्र में 2 साल छोटी है पर फिर भी फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से माँ के किरदार में जान फूंक दिया था