Site icon NamanBharat

प्रियंका चोपड़ा को डायरेक्टर ने दी थी सर्जरी करवाने की सलाह, अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया भर में सफल अभिनेत्रियों की श्रेणी में गिना जाता है। प्रियंका ने अपनी मेहनत और बेहतरीन अदाकारी से अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। आज यह जिस मुकाम पर पहुंची हैं, इसके पीछे इनकी कठिन मेहनत है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी और उन्होंने धीरे-धीरे हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया था। प्रियंका एक ऐसी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है।

प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी किताब “अनफिनिश्ड” को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस किताब में प्रियंका चोपड़ा ने अपने जीवन के कई रहस्य खोलें हैं। इस किताब में अभिनेत्री ने एक डायरेक्टर का भी जिक्र किया है, जिन्होंने प्रियंका के लुक को लेकर कुछ बातें बोली थीं। डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दी थी।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र करते हुए यह लिखा है कि “जब मैं एक प्रोड्यूसर/डायरेक्टर से मिली तो बातचीत करने के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा, मैंने ऐसा किया। अभिनेत्री ने आगे बताया कि “वह काफी समय तक मुझे घूरते रहे थे और मुझे देखते ही रहे, फिर उन्होंने मुझसे यह कहा था कि मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करवानी चाहिए। इसके अलावा अपने जबड़े और बट का आकार भी ठीक करवाना चाहिए।”

प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा किया है कि “उन्होंने कहा था कि अगर मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं तो मुझे यह सब ठीक करवाना चाहिए। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने उनसे कहा कि वह लॉस एंजलिस में एक डॉक्टर को जानते हैं, जिसके पास वह मुझे भेज देंगे।” प्रियंका ने कहा कि जब यह घटना हुई तब उसके बाद में खुद को कमतर आंकने लगी थी।

प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान जब सर्जरी के बारे में सवाल किया गया तब अभिनेत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि “मैं मनोरंजन के बिजनेस में हूं। मुझे इस बिजनेस में मजबूत होने की जरूरत थी। जब कोई कलाकार आपको आपकी कमजोरी बताता है तो लोग आपको नीचा दिखाने में अच्छा महसूस करते हैं। मैंने अपने आपको कभी नीचे नहीं गिरने दिया। मैं अपना काम करती रही और उस सभी बातों के बारे में कभी बात नहीं, जिसने मुझे परेशान किया हो।”

अभिनेत्री ने कहा कि अब वह उससे उभर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब वह काफी समझदार हैं और अब अपने दौर के बारे में खुलकर बात कर सकती हैं। प्रियंका ने बताया कि “यह मेरी किताब किसी तरह की कोई सफाई नहीं देती है। बस यह मेरी कहानी है, जिसे मैंने अपने नजरिए से देखा है।”

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की किताब “अनफिनिश्ड” 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और यह हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। हाल ही में प्रियंका की फिल्म “द व्हाइट टाइगर” रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Exit mobile version