संदीपा धर ट्रक में पापा की सीट के नीचे छुपकर भागी थीं कश्मीर से, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख कहा- यह मेरी कहानी है
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) सफलता के झंडे गाड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर आम आदमी के साथ ही बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर “द कश्मीर फाइल्स” देखने के बाद लोगों की ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोस सामने आ चुकी हैं, जिसमे दर्शक भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शकों की आंखों से आंसू छलक गए। इसी बीच अभिनेत्री संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संदीपा धर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसके माध्यम से उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कश्मीर के घर की तस्वीर भी साझा की है जो उन्हें छोड़ कर आना पड़ गया था।कश्मीर से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री संदीपा धर फिल्म देखकर बहुत भावुक हो गईं। इस फिल्म ने उनके पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया।
आपको बता दें कि संदीपा धर भी उन कश्मीरी पंडित परिवार से हैं जिन्हें 1990 में कश्मीर में अपना घर छोड़कर आना पड़ा था। यह फिल्म देखने के बाद संदीपा धर काफी इमोशनल हो गायीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने साल 1990 के अपने उस दर्द को बयां किया है, जब उनके परिवार ने पलायन का निर्णय लिया।
View this post on Instagram
संदीपा धर ने अपनी पोस्ट में यह लिखा है कि “उस दिन उन लोगों ने ऐलान किया कि कश्मीरी पंडित अपनी महिलाओं को यही छोड़कर चले जाएं। मेरे परिवार ने तुरंत अपनी मातृभूमि छोड़ने का निर्णय लिया। हम एक ट्रक के पीछे छुप गए, मेरी चचेरी बहन को पीछे वाली सीट के नीचे मेरे पापा के पैरों के पास छिपा दिया गया। चुपचाप आधी रात में हम वहां से भाग निकले।”
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा कि “कश्मीर फाइल्स के दृश्य ने मेरे दिल को झकझोर दिया क्योंकि यह मेरी अपनी कहानी है।” संदीपा धर ने अपनी पोस्ट में यह कहा कि “अपने घर, अपनी जमीन लौटने के इंतजार में मेरी दादी की मृत्यु हो गई। मेरे परिवार के लिए यह बहुत ही बुरा रहा।” उन्होंने लिखा कि “मेरा परिवार इस पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर से अभी तक उबरने की कोशिश कर रहा है। यह वह महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे बताने में बहुत अधिक समय लग गया। याद रखिए, यह केवल एक फिल्म है, अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है।”
View this post on Instagram
संदीपा धर ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा कि “दुनिया को सच दिखाने के लिए शुक्रिया विवेक अग्निहोत्री और अनुपम जी के नेतृत्व में पूरी कास्ट को सलाम।” संदीपा धर ने फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट की जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि संदीपा धर वेब शो “अभय” और फिल्म “दबंग 2”, “हीरोपंती” आदि में काम कर चुकी हैं।