अमीर खानदान की बेटी थीं अभिनेत्री शशिकला, फिर भी सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाया खाना
पुराने जमाने की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। गुजरे जमाने की अभिनेत्रियां अपने किरदार को इतनी बखूबी तरीके से निभाती थीं कि हर कोई उनके अभिनय का दीवाना हो जाता था। उन्ही अभिनेत्रियों में एक नाम शशिकला का सबसे ऊपर आता है, जो अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं और उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया था।
अभिनेत्री शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को हुआ था। शायद ही बहुत कम लोग होंगे, जिनको इस बात का पता होगा कि शशिकला एक अमीर खानदान की बेटी थीं। लेकिन इसके बावजूद भी शशि कला बेहद कम उम्र में ही लोगों के घरों में काम करने के लिए मजबूर हो गई थीं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी चलिए हम आपको बताते हैं।
सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाना खाया
आपको बता दें कि शशिकला एक धनवान परिवार में जन्मी थीं। उनके पिता एक बड़े व्यापारी थे। अभिनेत्री शशिकला के घर में किसी भी चीज की कमी नहीं थी। वह अपना जीवन सारी सुख-सुविधाओं से जी रही थीं परंतु बचपन में पिता का बिजनेस ऐसा डूबा की छह भाई बहनों का परिवार सड़कों पर आ गया। शशिकला बहुत कम उम्र में ही लोगों के घर काम करने को मजबूर हो गई थीं।
जब परिवार मुंबई आया तो ना घर था, ना कोई कमाई का जरिया। शशिकला बेहद खूबसूरत थीं, तो उनके पिता ने उन्हें पैसा कमाने के लिए फिल्मों में काम करने के लिए भेजा। महज 10 वर्ष की आयु में शशिकला ने कई महीनों तक स्टूडियो के चक्कर लगाए। काफी भागदौड़ और संघर्ष के बाद नूर जहां और उनके पति की मदद से जीनत फिल्म की कव्वाली में उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।
शशिकला की पहली कमाई सिर्फ ₹25 ही हुई थी। उन्होंने सालों तक छोटे-मोटे रोल करें। इसके बाद 1959 में शशिकला को हीरोइन नहीं वैंप के रूप में पहचान मिली। जब शशिकला की उम्र 19 वर्ष की थी तो उन्होंने ओपी सहगल से विवाह कर लिया, जिसके बाद उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया। लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े काफी बढ़ने लगे। यह झगड़े इतने बढ़ गए की बात मारपीट तक आ पहुंची। वहीं शशिकला भी बहुत परेशान हो गई थीं, जिसके चलते वह एक शख्स के साथ विदेश चली गईं परंतु उनका यही फैसला जिंदगी का सबसे बुरा निर्णय साबित हुआ था।
शशिकला जिस शख्स के साथ अपना घर बसाने का सपना देख रही थीं, उसने ही उन्हें बेरहमी से पीटा। महीनों तक टॉर्चर किया। शशिकला काफी तंग आ गई थीं और वह भारत भाग आईं। लेकिन यहां आने के बाद घरवालों ने भी उन्हें स्वीकार नहीं किया। शशिकला को महीनों तक सड़कों पर भटकना पड़ा, फुटपाथ पर सोना पड़ा और भीख में मिला खाना उन्होंने खाया। बाद में जब वह शांति की तलाश में आश्रम पहुंची तो लोगों ने उनकी सहायता की थी। कोलकाता पहुंचकर शशिकला मदर टेरेसा की मदद करने लगीं। 9 वर्ष की आयु के बाद मुंबई पहुंचकर शशिकला ने टीवी इंडस्ट्री से फिर वापसी की।
टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक का सफर
शशिकला अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं। उस समय के दौरान उनके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक थी। शशिकला ने कई टीवी शोज में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें कभी खुशी कभी गम, चोरी-चोरी, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन 2002 में शशिकला इंडस्ट्री से दूर हो गईं। बता दें कि शशिकला का निधन 4 अप्रैल 2021 को हुआ था।