Site icon NamanBharat

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने किरदार निभाने के लिए की कड़ी मेहनत, किसी ने खाई दवाइयां तो कोई बनी चेन स्मोकर

बाॅलीवुड के कई कलाकार अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाते घटाते हैं. और कई एक्टर्स अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए खुद को पूरी तरह बदल लेते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की और खुद को किरदार में ढालने के लिए दवाइयों के सेवन से लेकर कईं प्रकार के उपाय अपनाएं.

कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ में उनके बढ़े हुए वज़न के लुक और फ़िल्म के बाद उनके वेट लॉस की काफी चर्चा हुई है. तमिलनाडु की पॉलिटिशियन एक्ट्रेस जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म में जयललिता का रोल निभाने के लिए कंगना रनौत ने 6 किलो वजन बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें भरी सी दिखने की जरूरत थी, लेकिन कंगना काफी दुबली-पतली हैं. उन्हें वजन बढ़ाने के लिए उन्हें हार्मोन की दवाइयों की हल्की डोज लेनी पड़ी. साथ ही, उन्होंने अपने डाइट में भी ऐसी चीजें शामिल की थी, जिससे वजन बढ़ सके. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कंगना अब अपने बढ़े हुए वज़न को कम करने के लिए खूब मेहनत करती हैं.

विद्या बालन

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में उनके द्वारा निभाये गए सिल्क स्मिता के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस रोल को निभाने के लिए विद्या बालन ने कुछ गलत आदतों को अपना लिया था. फिल्म के लिए चेन स्मोकिंग का सहारा लिया था और बाद में उन्हें स्मोकिंग की आदत इस कदर हो गई थी कि एक्ट्रेस दिनभर सिगरेट पीती थीं. शूटिंग से पहले, विद्या कैरेक्टर में आने के लिए एक बार में दस सिगरेट तक पी जाती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक समय में इतनी सिगरेट पीने की वजह से उनके सिर में दर्द होता था.

सलमान खान

एक्टर सलमान ने अपनी फ़िल्म ‘सुलतान’ के लिए 10 किलो वज़न बढ़ाया था. चूंकि इस फ़िल्म में सलमान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी, इसलिए सलमान को अपना वज़न बढ़ाना पड़ा था. फ़िल्म के बाद दोबारा वज़न कम करने के लिए बहुत मेहनत की थी.

आमिर खान

पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी पर बनने वाली फ़िल्म ‘दंगल’ में पहलवान फोगट की भूमिका निभाने के लिए आमिर ने न सिर्फ 20 किलो वज़न बढ़ाया था, बल्कि अपने पैरों को मज़बूत बनाने के लिए भी ख़ासी मेहनत भी की थी.

कृति सेनन

‘लुका छिपी’ फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में कृति सेनन ने स्मॉल टाउन गर्ल का रोल निभाया था. फ़िल्म में उनके साड़ी लुक को खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए उन्होंने सभी साड़ियां अपनी मां से ही ली थी, ताकि स्क्रीन पर वो वाकई स्माल टाउन गर्ल नज़र आ सके.

भूमि पेडनेकर

फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ की अभिनेत्री भूमिका ने अपने किरदार के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था. उनका वजन 55 किलोग्राम था, लेकिन फिल्म के किरदार संध्या के लिए उन्हें लगभग 30 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि फिल्म में उन्हें 85 किलो की महिला का किरदार निभाना था.

कंगना रनौत (मणिकर्णिका )

फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास करना पड़ा था. घुड़सवारी की प्रैक्टिस करने की वजह से उन्हें बुखार भी हो जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. और किरदार के लिए कड़ी मेहनत की.

Exit mobile version