इन हसीनाओं ने शादी पर माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने पहन कर निभाई परिवार की परंपरा, देखें शाही तस्वीरें
शादी हर लड़की के जीवन में सबसे ख़ास पलों को न्योता देती है. हर लड़की इस दिन को लेकर कईं परकार के सपने मन में सजा कर रखती है. दुल्हन बन कर एक लड़की हर किसी की आँखों का ख़ास आकर्षण केंद्र होती है ऐसे में लड़कियों को दुल्हन बनने के लिए मेकअप और महंगे लहंगों का बेहद शौंक होता है. बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियों को भी अपनी शादी पर ख़ास अवतार में देखा जाता है. आपने कईं एक्ट्रेसेस को उनकी शादी पर महंगे गहनों और लहंगों में सजी देखा होगा. लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने परिवार और संस्कारों को मुख्य अहमियत दे कर अपनी मर्जी को आड़े नहीं आने दिया. इन अभिनेत्रियों ने परिवार पुश्तैनी परंपराओं को निभाने के लिए दुल्हन बनते वक्त सासू माँ या फिर अपनी माँ की चॉइस को आगे रखा. आज हम आपको इस लिस्ट में ऐसी ही खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी शादी के मौके पर माँ या सासू माँ के गहने और लहंगों को पहना.
करीना कपूर खान
करीना कपूर और सिफ अली खान की शादी साल 2012 की सबसे यादगार शादियों में से एक रही है. करीना कपूर उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज़ करती थी और अपने लुक्स को लेकर काफी पॉपुलर भी थीं. उनकी शादी को लेकर फैन्स काफी बेताब थे कि आखिर वह ब्राइड बन कर कैसी दिखाई देंगी. सबको यह उम्मीद थी कि वह अपने राखी भाई मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ड्रेस को कैरी करेंगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. उन्होंने अपनी माँ शर्मीला टैगोर का शरारा सूट चुना. सोने की जारी से जदा और ओरेंज रंग का यह शरारा सूट भले ही काफी पुराना था लेकिन यह उनके परिवार की परंपरा से जुड़ा हुआ था जिसे शर्मीला की सास ने उन्हें सौंपा था. ऐसे में उन्होंने अपनी दादी सास की विरासत को वह शरारा सूट पहन कर आगे बढ़ाया.
दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह की बीवी दीपिका पादुकोण की शादी भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही हैं. दोनों ने काफी साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी रचाई थी. ऐसे में शादी पर जहाँ दीपिका ने सब्यासाची का डिज़ाइनर लहंगा पहना था, वहीँ रिसेप्शन पर वह गोल्ड रंग की कांजीवरम साड़ी पहने नज़र आई थीं. यह साड़ी उन्हें उनकी माँ ने तोहफे में दी थी.
सोहा अली खान
पटौदी खानदान की लाडली बेटी सोहा अली खान ने एक्टर कुनाल खेमू से शादी की थी. दोनों की अब एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है. शादी पर सोहा ने सब्यासाची का डिज़ाइनर लहंगा पहना था लेकिन इस मौके पर उन्होंने अपने खानदानी गहने पहन कर ख़ूबसूरती को चार चाँद लगाए थे. उन्होंने माथे पर मांग टीका भी पहना था. यह सब गहने उन्हें उनकी माँ शर्मीला टैगोर ने दिए थे जोकि बरसों से पटौदी परिवार की विरासत रहे थे.
सोनम कपूर
अनिल कपूर की बिटिया सोनम कपूर की शादी आनंद आहूजा से हुई है. शादी से पहले हुए संगीत सेरेमनी के दौरान सोनम ने माँ सुनीता कपूर के गिफ्ट किये कुंदन के जड़ाऊ गहनों को कैरी किया था. इससे पहले सोनम ने इन गहनों को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर भी पहना था.
नेहा धूपिया
नेहा ने साल 2018 में अंगद बेदी संग गुपचुप तरीके से शादी की थी. इस दौरान उन्होंने बलश पिंक कलर का लहंगा पहना था और साथ ही कुंदन और मोती से जड़ा हार कैरी किया था. इसके इलावा उनके हाथों में बेदी परिवार की पुश्तैनी अंगूठी भी थी जोकि बेदी परिवार ने उन्हें तोहफे के रूप में दी थी.
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा की शादी रणवीर शोरी से हुई थी. हालाँकि अब दोनों एकसाथ नहीं हैं लेकिन इनकी शादी काफी चर्चित रही है. कोंकणा ने ब्राइडल लुक में चार चाँद लगाने के लिए अपनी दादी माँ के गहने पहने थे.