हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री यानी बाॅलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसस हैं जिन्होंने अपनी शादी करने का रिस्क उस दौरान लिया जब वह बॉलीवुड में अपने करियर के पीक पर थीं. इन एक्ट्रेसस ने करियर के ऊपर अपनी पर्सनल लाइफ को तरजीह दे दी और शादी कर लाइफ में सेटल होने निकल गईं. जिसका प्रभाव इनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ा. आइए बताते हैं इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में.
माधुरी दीक्षित
दरअसल ‘हम आपके हैं कौन’, ‘तेजाब’, ‘खलनायक’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस माधुरी ने 1999 में एनआरआई डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर अपना घर बसा लिया था. इस समय माधुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं.
श्रीदेवी
वहीं बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार के नाम से फेमस श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक कई हिट फ़िल्में दी थी. चांदनी, मिस्टर इंडिया, खुदा गवाह, चालबाज़ और लाडला जैसी फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस आज भी याद की जाती है. श्रीदेवी ने भी अपने करियर के पीक पर बोनी कपूर के साथ घर बसाया था. शादी के बाद उन्होंने फ़िल्में साइन करना ना के बराबर कर दिया था और अपनी बेटियों की परवरिश में बिजी रहने लगी थी.
काजोल
गौरतलब है कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ कुछ होता है’, करण-अर्जुन’ और ‘बाज़ीगर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में राज करने वाली काजोल भी अपने करियर के पीक पर पहुंचकर घर बसाने वाली एक्ट्रेसस में शामिल थीं. उन्होंने 1999 में अजय देवगन से शादी रचाई थी हालांकि काजोल फिल्मों से दूर नहीं हुईं थी. उन्होंने कुछ सालों बाद माय नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों से सफल वापसी की.
ऐश्वर्या राय
वहीं ब्यूटी क्वीन रह चुकीं ऐश्वर्या ने भी सफल करियर के बीच में शादी कर घर बसाना ठीक समझा था. जिस समय ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ सात फेरे लिए थे, उस समय वह गुरु, ‘प्रोवोक्ड’, ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों के कारण बेहद चर्चा में आई थीं. शादी के कई सालों बाद ऐश्वर्या ने ‘जज़्बा’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों से कमबैक किया लेकिन उतनी सफल नहीं हुई जितनी पहले थी.
मीनाक्षी शेषाद्रि
बता दें 1980-90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी ने ‘दामिनी’ , ‘घायल’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन इसी दौरान उन्होंने हरीश मैसूर से शादी कर ली और बॉलीवुड छोड़ सबको चौंका दिया. मीनाक्षी अब पति और अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रह रही हैं.