Site icon NamanBharat

एक दिन के अंदर अडानी ने गँवाई सबसे अधिक दौलत, इतने करोड़ का हुआ है इन्हें नुक्सान

पैसा कमाना भला कौन नहीं चाहता है. आज के इस महंगाई भरे युग में हर चीज़ इतनी महंगी हो गई है कि लोगों की सैलरी भी घर चलाने के लिए कम पड़ जाती है. वहीँ बात देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की करें तो यह जितना धन एक दिन में कमाते हैं, उतना हमारी दो पीढियां आराम से बैठ कर खा सकती हैं. इतना ही नहीं बल्कि इन अरबपतियों के बिजनेस में जब इन्हें प्रॉफिट होता है तो इन्हें करोड़ों रुपया आराम से मिलो जाता है. लेकिन जब इन्हें नुक्सान हो जाता है तो एक ही दिन में इनके कंगाल तक होने की नौबत आ जाती है. कुछ ऐसा ही हाल बीते दिनों अडानी के साथ देखने को मिला. बता दें कि अडानी\ का नाम देश के दिग्गज अरबपतियों की लिस्ट में आता है. लेकिन इस शुक्रवार का दिन गौतम अडानी के लिए काफी मनहूस साबित हुआ है. क्यूंकि उन्हें एक ही दिन में इतना भरी नुक्सान हुआ है जिसकी कल्पना आप और हम सपने में भी नहीं कर सकते हैं. आईये आपको बताते हैं कि गौतम अडानी कौन है और आख़िरकार इन्हें कितना नुक्सान झेलना पड़ा है.

बता दे कि मुकेश अंबानी के बाद यदि भारत में कोई सबसे अमीर आदमी कहलाया जाता है तो वह कोई और नहीं बल्कि गौतम अडानी है. बीते शुक्रवार को गौतम अडानी ने करीबन 90,000 करोड रुपए गवा दिए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अरबपतियों को होने वाले नुकसान के मामले में गौतम अडानी अब सबसे आगे आ गए हैं. इस भारी भरकम नुकसान के बाद अब हटाने की कुल दौलत में भारी कमी आई है और अब उनके पास केवल 78.1 मिलियन डॉलर ही बचे हैं. गौरतलब है कि उनकी कुल संपत्ति में से 12.4 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹92,000 करोड़ रुपए का उन्हें नुकसान हुआ है जिसके बाद अब वह अरबपतियों की लिस्ट में तेरहवे पायदान पर आकर खड़े हो गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी के बाद अब गौतम अडानी ऐसे दूसरे भारतीय अरबपति हैं जिन्हें नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी को उनकी कुल संपत्ति में से 3.68 billion-dollar का नुकसान झेलना पड़ा था जिसके बावजूद भी अभी वह 91.1 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. जबकि अडानी के साथ उनकी दौलत की तुलना की जाए तो इनका अंतर अब 13 मिलियन डॉलर का है इनमें भारी अंतर आ चुका है वही मुकेश अंबानी एशिया के अभी भी सबसे दौलतमंद अरबपति बन कर लिस्ट में टॉप पर आ रहे हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि गौतम अडानी को आखिरकार रातों-रात इतना बड़ा नुकसान कैसे हो गया तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के एक नए वेरिएंट को पाया गया है जिसके कारण भारत समेत दुनियाभर के शेयर मार्केट में बुरी तरह से गिरावट आई है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह की कुल 6 कंपनियां ऐसी पाई गई जिनके स्टॉक में बीते दिन गिरावट देखने को मिली और यही कारण था जिसके कारण गौतम अडानी की कुल संपत्ति में अब कमी आ गई है.

 

 

Exit mobile version