आदिपुरुष के लिए सभी आर्टिस्ट ने लिए जेब भर के पैसे, प्रभास ने 100 करोड़ तो सेफ अली खान ने लिए इतने
राम नवमी के पावन अवसर पर बॉलीवुड फिल्म निर्देशक ओम राऊत ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर लांच कर दिया है। आदिपुरुष का पोस्टर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। ओम राऊत की फिल्म आदिपुरुष सनातन महाकाव्य रामायण पर आधारित है। जारी किए गए पोस्टर में भगवान श्री राम के किरदार में बाहुबली फिल्म फेम प्रभात नजर आ रहे हैं। वही माता सीता के किरदार में अभिनेत्री कृति सेनन नजर आ रही है। वही लक्ष्मण के किरदार में बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह और हनुमान जी के किरदार में देव दत्ता नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की अन्य स्टारकास्ट के बारे में बात करे तो करें तो इस फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है और वत्सल सेठ इंद्रजीत के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही इसकी चर्चाएं तेज हो चुकी है। लोगों का कहना है कि फिल्म में प्रभास के लुक को देखकर उन्हें निराशा हाथ लगी है। ओम राऊत की इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 450 करोड़ बताया गया है। इस फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों को जेब भर-भर के पैसा दिया गया है। सूत्रों की माने तो फिल्म में प्रभास को पूरे 100 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रभास ने अपनी फीस 150 करोड़ रुपए कर दी है। हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से इसे लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मगर इतना तय है कि इतने पैसों में तो बॉलीवुड की कई फिल्में पूरी फिल्में तैयार हो हो जाती।
अभिनेता सैफ अली खान की फीस के बारे में बात करें तो उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए महज 12 करोड़ मिले हैं। ऐसे में उनकी और प्रभास की फीस में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। इस फिल्म में सीता का किरदार निभा रही अभिनेत्री कृति सेनन को 3 करोड रुपए दिए गए हैं। वही सनी सिंह को लक्ष्मण के किरदार के लिए 1.5 करोड़ में मिले हैं। वहीं सोनल चौहान को 50 लाख रुपये दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में ना सिर्फ मेकर्स का पैसा लगा है, बल्कि सुपरस्टार प्रभास की वैल्यू भी इस फिल्म से जुड़ी हुई है। इस फिल्म की सफलता ही आगे प्रभास का करियर तय करने वाली है। क्योंकि प्रभास की आखिरी फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी दो फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई है।
Mantron se badhke tera naam
Jai Shri Ramमंत्रों से बढ़के तेरा नाम
जय श्री रामమంత్రం కన్నా గొప్పది నీ నామం
జై శ్రీరామ్#JaiShriRam #RamNavmi#Adipurush #Prabhas #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @DevdattaGNage pic.twitter.com/QZXLOCeAOH— Om Raut (@omraut) March 30, 2023
वहीं दूसरी तरफ फिल्म को रिलीज होने से पहले ही ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में सबसे ज्यादा ट्रोल प्रभास के लुक को ही किया जा रहा है। ऐसे में अगर फिल्म फ्लॉप साबित होती है तो यह प्रभास के करियर पर सबसे बड़ा दाग साबित होगा। ‘आदिपुरुष’ को टूडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। भूषण कुमार की टी.सीरीज़ और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर इस फिल्म के निर्माता है।