70 वर्षीय ये दूल्हा शादी के 42 साल बाद पहुंचा अपनी दुल्हन लेने, 8 बेटे-बेटियां भी बने ‘बाराती’
इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन अजब गजब वीडियो या फिर फ़ोटोज़ देखने को मिलती है जो कि हमारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इस बीच इन दिनों एक अनोखी शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी नजर आ रही है जो कि बिहार के सारण जिले में संपन्न हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कि इससे शादी में आखिर ऐसा खास क्या है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे यह शादी एक 70 साल के दूल्हे की है जो कि जब अपनी बारात लेकर निकला तो आसपास के लोगों का हुजूम इस नजारे को देखने के लिए उमड़ पड़ा.
70 साल के इस बुजुर्ग की बारात में उनके साथ 7 बेटीयां और एक बेटा भी शामिल हुए. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने बरात को 70 साल के दूल्हे की शादी के तौर पर शेयर किया इसका असली सच कुछ और ही निकला. असल में यह दूल्हा शादी करने नहीं गया था बल्कि अपनी पत्नी का 42 साल बाद गौना कराने के लिए गया था.
बता दे कि 70 वर्षीय दूल्हे का नाम राजकुमार सिंह बताया जा रहा है जिनकी शादी 5 मई 1980 को हुई थी. लेकिन उनके सास और ससुर जिंदा ना होने के कारण और उनका साला छोटा होने के चलते यह गौना नहीं संपन्न हो पाया था. लेकिन अब जब उनके साले साहब बड़े हो गए तो उन्होंने अपनी दीदी का गौना करवाने की डिमांड जीजा जी के आगे रख दी. बस फिर क्या था राजकुमार और उनके बच्चों ने मिलकर शादी की पूरी प्लानिंग कर ली और अपनी मां शारदा देवी को 15 अप्रैल 2022 को उनके मायके भिजवा दिया. इसके बाद उन्होंने 5 मई शादी की तारीख तय कर ली और पूरे गाजे बाजे के साथ अपने पिता राजकुमार को बग्गी पर बिठाकर यह बारात उनके ससुराल पहुंची.
जब रास्ते में यह बारात निकाली गई तो बच्चों के साथ-साथ कई रिश्तेदार भी बरात में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद दूल्हा बने राजकुमार अपनी बारात को लेकर माझी थाने के नचाप गांव से एक एकमा थाने के आमडाढ़ी गांव पहुंचे. शादी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था. वही शादी में पूरी रस्में निभाई गई और राजकुमार को दहेज तक दिया गया.
गौरतलब है कि साले साहब ने अपने जीजा को दहेज के तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल और एक हीरे की अंगूठी दी. इसके अलावा दुल्हन शारदा देवी को भी कहीं से बरात पहनाए गए. बता दें कि इस कपल की सात बेटियां हैं और यह सब बेटियां देश की सेवा में लगी हुई है कोई बिहार की पुलिस सेना में भर्ती है तो कोई आर्मी में है.